चंबा में आग की घटना लाखों का नुकसान, शॉर्ट सर्किट कारण माना जा रहा

चंबा ( विनोद ): जिला चंबा में आग की घटना में लाखों का नुकसान होने की बात सामने आई है। राहत की बात यही रही कि आग की इस घटना में किसी प्रकार के जानमाल का नुक्सान नहीं हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया और घटना के कारणों का पता लगने में जुटी है। मामले की पुष्टि dsp चंबा अजय कपूर ने की।

 

जानकारी के अनुसार पुलिस को शनिवार की रात को सूचना मिली की चंबा शहर के मोहल्ला सुल्तानपुर में चंबा काॅलेज के समीप एक दुकान में आग लगी हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया और प्रभावित दुकानदार का ब्यान दर्ज किया।

 

 

ये भी पढ़ें: जिला चंबा में नदी में कूद कर लड़की ने जान दी।

 

प्रभावित दुकानदार अमित कुमार पुत्र पवन कुमार निवासी मोहल्ला सुल्तानपुर नजदीक चंबा कॉलेज ने पुलिस को बताया कि शनिवार को वह अपने घर में सोया हुआ था तो रात करीब 2 बजे उसे कुछ आवाजें सुनाई दी। शंका होने पर वह अपने कमरे से बाहर निकला और जब उसने अपनी दुकान की तरफ नजर दौड़ाई तो पाया कि उसकी दुकान के भीतर से धुएं के गुब्बार निकल रहें है।

 

ये भी पढ़ें: विधानसभा अध्यक्ष का यह है चंबा प्रवास कार्यक्रम।

 

तुरंत वह अपनी दुकान के पास दौड़ कर पहुंच गया और दुकान खोलने का प्रयास किया लेकिन शटर गर्म होने की वजह से वह ऐसा नहीं कर पाया जिसके चलते मौके पर पहुंचे स्थानी लोगों की मदद से शटर को तोड़ा गया। शटर टूटने के बाद जब दुकान काे खोला तो पाया कि दुकान के भीतर रखा सारा सामान जल चुका है।
ये भी पढ़ें: नशे को लेकर आप ने यह कदम उठाया।

 

इस आग की घटना के बारे में अग्निशमन विभाग को दूरभाष के माध्यम से सूचित किया गया जिसके चलते फायर ब्रिगेड़ मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक दुकान में रखा सारा सामान जल चुका था। अग्निशमन विभाग के प्रयास से आग को फैलने से रोकने में सफलता पाई गई। प्रभावित दुकानदार ने पुलिस को आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया तो साथ ही 6 लाख का सामना जलकर राख होने की बात कही।

 

जिला चंबा की अपराधिक घटनाओं को यहां पढ़ें।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *