protests: चंबा में किराया बढ़ोतरी के खिलाफ BJP का प्रदर्शन, काले झंडे दिखाकर नारेबाजी की

चंबा,( विनोद): हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा चंबा शहर में चलने वाली राइड विद प्राइड के किराया बढ़ोतरी के खिलाफ भाजपा ने काले झंडे दिखाकर अपना विरोध दर्ज करवाया। हिमाचल भाजपा प्रदेश सचिव एवं हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति / जनजाति विकास निगम के राज्य उपाध्यक्ष जय सिंह की अगुवाई में इस प्रदर्शन कार्यक्रम को अंजाम दिया गया।

 

चंबा शहर में एचआरटीसी की राइड विद प्राइड (ride with pride) वाहन के आगे काले झंडे दिखाकर व हिमाचल सरकार के खिलाफ नारेबाजी करके भाजपा ने बढ़ाए किरायों को वापिस लेने की मांग की। भाजपा नेता जय सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि हिमाचल सरकार(Government of Himachal) एक तरफ अपने ऐशोआराम पर दिल खोलकर सरकारी खजाने से पैसा लुटा रही है।

 

किराये में दोगुना वृद्धि अन्याय- जय सिंह

Anger चंबा में किराया बढ़ोतरी के खिलाफ bjp ने प्रदर्शन किया

किराया बढ़ोतरी के खिलाफ काले झंडे दिखाते भाजपा नेता जय सिंह

अपने चहेतों की एक के बाद एक पद पर नियुक्त कर व उन्हें भारी भरकम वेतन लाभ देकर जनता के खून पसीने की कमाई को लुटा रही है तो दूसरी तरफ हिमाचल के इकलौते आकांक्षी जिला(aspirational district) में करिया से चंबा व भरमौर चौक से बाजार के बीच चलने वाली निगम की सेवा के किराये में दोगुना वृद्धि करके लोगों पर भारी भरकम बोझ डालने का काम किया है।

 

ये भी पढ़ें: इस तरह आई माैत।

 

भाजपा नेता ने कहा कि बेहद अफसोस की बात है कि जिला चंबा की जनता पर डाले गए इस आर्थिक बोझ के मामले को लेकर जिला चंबा के कांग्रेसी नेता व विधायक चुप्पी साधे हुए है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपने इस जनविरोधी फैसले को बदला नहीं गया तो भाजपा जिला चंबा के लोगों के हितों को सुरक्षित बनाने के लिए इसके खिलाफ कड़ा रुख अपनाएगी। 

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *