आग लगने से 3 मकान सहित बुजुर्ग महिला जली

हिमाचल में आग की भेंट चढ़ें तीन मकान व एक जान

भरमौर, (ममता ठाकुर): जिला चंबा में जनजातीय उपमंडल भरमौर में एक मकान में आग लगने से वृद्ध महिला जिंदा जली। सूचना मिलने पर पुलिस दल ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

जानकारी के अनुसार भरमौर उपमंडल के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत कवारसी के गांव हीलिंग में रविवार की आधी रात को अचानक से एक घर में आग लग गई।
जब मकान को आग लगी तो उस समय घर के भीतर घरवाले सो रहें थे।

 

मकान में आग लगने का जैसे ही उन्हें आभास हुआ तो उन्होंने खुद को आग की चपेट से बचाने के लिए घर से छलांगे लगा कर खुद को बचाया। मकान के भीतर सो रही 112 वर्षीय सीता देवी पत्नी महंत को बचाया नहीं जा सका क्योंकि वह आग की लपटों की चपेट में आकर जिंदा जल गई। 
आग लगने से 3 मकान सहित बुजुर्ग महिला जली

आग से प्रभावित हुए परिवारों से मिलते भरमौर विधायक 

 

पंचायत प्रधान सुरसा देवी ने बताया कि यह आग की घटना रविवार की रात करीब 1 से 2 बजे के बीच लगी। इससे पहले की कोई कुछ समझ या कर पाता आग ने पूरी तरह से तीन मकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग की इस घटना में जहां तीन परिवारों के सिर से छत छिन गई तो साथ ही एक बुजुर्ग महिला की जलकर मौत हो गई।

 

 

उन्होंने बताया कि प्रभावित परिवारों को फौरी आर्थिक राहत राशि के तौर पर 10-10 हजार रुपए दिए गए तो वहीं सीता देवी की मृत्यु पर भी 10 हजार रुपए की फौरी आर्थिक राहत राशि प्रभावित परिवार को दी गई।

घटना की सूचना मिलने पर भरमौर विधायक जिया लाल कपूर ने घटना स्थल पर पहुंच कर प्रभावित परिवारों के साथ मुलाकात कर इस घटना के बारे में जानकारी हासिल की तो साथ ही बताया कि इस घटना से आंशिक रूप से प्रभावित हुए परिवारों को भी 5-5 हजार रुपए की राशि दी गई है। 

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *