हिमाचल में आग की भेंट चढ़ें तीन मकान व एक जान
भरमौर, (ममता ठाकुर): जिला चंबा में जनजातीय उपमंडल भरमौर में एक मकान में आग लगने से वृद्ध महिला जिंदा जली। सूचना मिलने पर पुलिस दल ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार भरमौर उपमंडल के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत कवारसी के गांव हीलिंग में रविवार की आधी रात को अचानक से एक घर में आग लग गई।
जब मकान को आग लगी तो उस समय घर के भीतर घरवाले सो रहें थे।
मकान में आग लगने का जैसे ही उन्हें आभास हुआ तो उन्होंने खुद को आग की चपेट से बचाने के लिए घर से छलांगे लगा कर खुद को बचाया। मकान के भीतर सो रही 112 वर्षीय सीता देवी पत्नी महंत को बचाया नहीं जा सका क्योंकि वह आग की लपटों की चपेट में आकर जिंदा जल गई।
पंचायत प्रधान सुरसा देवी ने बताया कि यह आग की घटना रविवार की रात करीब 1 से 2 बजे के बीच लगी। इससे पहले की कोई कुछ समझ या कर पाता आग ने पूरी तरह से तीन मकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग की इस घटना में जहां तीन परिवारों के सिर से छत छिन गई तो साथ ही एक बुजुर्ग महिला की जलकर मौत हो गई।