कड़ी चुनौती: चंबा में यहां से पहुंच रही नशे की खेप,अवैध कारोबार का जाल तोड़ने में जुटी

चंबा, ( विनोद ): हिमाचल के जिला चंबा में नशे का अवैध धंधा खूब फलफूल रहा जिसमें चिट्टा(Chitta), नशीली दवाइयां व चरस शामिल है। इस गैरकानूनी धंधे में शामिल तस्कर खूब चांदी कूट रहें हैं तो वहीं जिन अभिभावकों के बच्चे इन जानलेवा नशे की जद में आ रहें हैं वे चिंतित है। ऐसे में बीते दिनों चंबा पुलिस के एसआईयू सैल ने जिस व्यक्ति को चिट्टा, नशीली दवाइयों व नकदी के साथ पकड़ा है उसे लेकर चंबा के लोगों ने पुलिस की तारीफ की है।

 

लोगों का कहना है कि आरोपी का नाम नशे का कारोबार करने वाले की सूची में प्रमुख्ता से शामिल है। यही वजह है कि लोगों में इस मामले को लेकर उत्सुकता बनी हुई है। पुलिस की माने तो चार दिन के पुलिस रिमांड(Police remand) के दौरान वह इस मामले से जुड़ी अन्य जानकारियां हासिल करने में प्रयासरत है। बताया जाता है कि उक्त आरोपी मैहला के आसपास ही नशे के कारोबार को अंजाम देता था। चंबा शहर व अन्य क्षेत्रों के नशेड़ी वहां जाकर उससे नशे का सामान खरीदते थे।

 

पंजाब से इस तरह चंबा लाई जा रही नशे की खेप!

सूत्रों के अनुसार नशे की खेप पंजाब से चंबा पहुंच रही है और इस कारोबार में शामिल कुछ लोग ऐसे कारोबार की आड़ में अंजाम दे रही है जिसकी खेप हर दिन चंबा पहुंचती है। बताया जाता है कि पकड़ा गया आरोपी ऐसे ही धंधे के साथ जुड़ा हुआ है। यही वजह है कि पुलिस पकड़े गए चिट्टा आरोपी का रिकॉर्ड खंगालने में जुटी है। पुलिस का प्रयास है कि वह आरोपी को जमानत पर रिहा न होने दे।

 

ये भी पढ़ें: पांगी के लोग सरकार के इस फैसले से नाराज।

 

आरोपी का रिकाॅर्ड खंगालने में पुलिस जुटी

बताया जाता है कि आरोपी के खिलाफ करीब दो अन्य मामले भी दर्ज है जिन्हें आधार बना कर पुलिस सोमवार को अदालत में आरोपी की रिमांड अवधि समाप्त होने के दौरान अदालत में पेश कर सकती है। गौरतलब है कि वीरवार शाम को चंबा के गांव जांघी में पुलिस दबिश में शोकत पुत्र मजीद मुहम्मद को रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। शुक्रवार को उसे अदालत के समक्ष पेश किया। अदालत ने आरोपी को सोमवार तक के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा। ऐसे में पुलिस रिमांड अवधि में इस मामले को लेकर कुछ नये खुलासे होने की संभावना बनी हुई है।

 

ये भी पढ़ें: पत्नी की हत्या के आरोपी में पति गिरफ्तार।

 

क्या कहते है एसपी चंबा

एसपी चंबा अभिषेक यादव का कहना है कि पुलिस इस मामले की तह तक जाने में प्रयासरत है। पुलिस मामले से जुड़े प्रत्येक पहलू का ध्यान में रखते हुए अपनी जांच प्रक्रिया को अंजाम दे रही है।

 

ये भी पढ़ें: चंबा के इस गांव में धरा नशे का कारोबारी।