SIU ने चंबा के इस गांव में छापा मारा, हजारों की नगदी सहित चिट्टा व नशीली दवाइयां पकड़ी

चंबा, (विनोद ): हिमाचल के चंबा में पुलिस छापामारी में चिट्टा, नशीली दवाइयां व हजारों की नगदी पकड़ी। पुलिस को यह सफलता गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में मिली। एसपी चंबा अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि पुलिस थाना चंबा में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्टकॉस्मेटिक एंड ड्रग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया।

 

जानकारी के अनुसार चंबा पुलिस के एसआईयू सैल को वीरवार गुप्त सूचना मिली कि एक युवक ने अपने घर में चिट्टा व प्रतिबन्धित नशीली दवाइयां छिपा रखी है। पुलिस दल ने सूचना पर तुरंत प्रभावी कार्रवाई अमल में लाने का निर्णय लिया। शाम के समय उक्त विशेष अन्वेषण इकाई (SIU) ने जांघी गांव का रुख किया।  

 

जांघी पहुंच कर पुलिस टीम ने आरोपी शोकत अली उर्फ शोकी (41) पुत्र मजीद मुहम्मद निवासी गांव जांघी तहसील चंबा के घर पर छापा मारा। पुलिस की छापेमारी में आरोपी के घर से पुलिस को 7 ग्राम 78 मिलीग्राम चिट्टा मिला। इसके अलावा पुलिस को मौके से 54 हजार 650 रुपए नगद, 5 इंसुलिन इंजेक्शन, 80 प्रतिबंधित प्रेगबलिन कैप्सूल,7 टेमडोल टेबलेट, 1 प्रयोग में लाया गया फोइल पेपर, 1 सिगरेट लाइटर व दो 10 रुपए के जले हुए नोट बरामद हुई।

 

ये भी पढ़ें: डीसी के आदेशों को अमल में क्यों नहीं लाया।

 

चंबा में पुलिस छापामारी,चिट्टा,नशीली दवाइयां व नगदी पकड़ी

  छापेमारी के धरा आरोपी

 

पुलिस ने उपरोक्त सभी समान आरोपी के कब्जे से बरामद किया। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ प्रक्रिया को अंजाम देने के बाद पुलिस थाना चंबा में आरोपी के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम व कॉस्मेटिक एंड ड्रग एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज किया। आरोपी को शुक्रवार अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा। 

 

ये भी पढ़ें: मणिमहेश यात्रा इस वजह से होगी सुगम।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *