रावी नदी में गिरे युवक की तलाश में ड्रोन की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाया। पुलिस, होमगार्ड व अग्निशमन विभाग के जवानों ने सुबह से शाम तक रावी नदी के किनारों में खोज अभियान को अंजाम दिया।
चंबा, ( विनोद ): रावी नदी में गिरा युवक की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। मंगलवार को पुलिस ने रावी में गिरी बाइक में सवार लापता युवक की खोज को पुलिस ने होमगार्ड व अग्निशमन विभाग के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन चलाया। सुबह से शाम तक सर्च ऑपरेशन चला लेकिन सफलता नहीं मिली।
रविवार को दिवाली की रात मोटरसाइकिल में सवार होकर कहीं जा रहे दो युवक रावी नदी में गिरे। सोमवार को सर्च अभियान चलाया गया। परेल में पास रावी नदी किनारे एक शव मिला जिसकी पहचान कर पुलिस ने पोस्टमार्टम कर मृतक के परिजनों को सौंप दिया लेकिन बाइक पर सवार दूसरा युवक लापता है।
ये भी पढ़ें: चंबा कही इस मामले में न पिछड़ जाए।
लापता युवक की तलाश में मंगलवार को पुलिस ने ड्रोन की मदद से सर्च अभियान चलाया। सुबह से शाम तक चले इस खोजी अभियान को कोई सफलता नहीं मिली। बाइक सवार दूसरा युवक अभी तक लापता है। ऐसा माना जा रहा है कि रावी के बीच मौजूद बड़े पत्थरों के बीच कहीं वह फंस गया जिसके चलते उसे अभी तक तलाशा नहीं जा सकता है।
ये भी पढ़ें: दिवाली की रात कहीं जले आशियाने तो कहीं जली दुकाने।
गौरतलब है कि इन दिनों रावी नदी का जलस्तर कम है लेकिन रात को चमेरा बांध से पानी छोड़ने की वजह से लापता युवक के चमेरा-1 जलाशय में पहुंचने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। फिलहाल बुधवार को एक बार फिर पुलिस, होमगार्ड व अग्निशमन विभाग के जवान सर्च ऑपरेशन को अंजाम दे सकते हैं।