भरमौर, ( ठाकुर ): हिमाचल के भरमौर में रावी में शव मिला जिस नदी से बाहर निकाले में पुलिस, अग्निशमन विभाग व स्थानीय लोग जुटे हुए है। समाचार लिखे जाने तक शव को नदी से बाहर निकालने के प्रयास जारी है और फिलहाल शव की पहचान जिला चंबा के सलूणी उपमंडल निवासी के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि भरमौर उपमंडल के दायरे में आने वाले मच्छेतर नामक स्थान पर रावी नदी में एक शव फंसा हुआ है। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे तो साथ ही अग्निशमन विभाग का दस्ता वहां पहुंचा। शव को नदी से बाहर निकालने के प्रयास जारी है। प्रथम दृष्टि में शव की पहचान जिला चंबा के उपमंडल सलूणी के दायरे में आने वाले भांदल क्षेत्र के रूप में बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें: यहां ली ट्रैक्टर ने एक युवक की जान, एक घायल।
भरमौर थाना प्रभारी हरनाम सिंह ने बताया कि फिलहाल शव की पहचान पुरुष के रूप में की गई है लेकिन शव को बाहर निकालने के बाद ही उसकी पूरी पहचान संभव हो पाएगी। उन्होंने कहा कि चूंकि रावी नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है इसलिए शव को नदी से बाहर निकालने में दिक्कत पेश आ रही है। सुरक्षा उपायों को ध्यान में रखते हुए पुलिस इस काम को अंजाम देने में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि शव की पहचान होने के बाद ही पूरी जानकारी मिलेगी।