चंबा के इस उपमंडल के 8 घरों को खतरा बना,3 घराट क्षतिग्रस्त,डेढ़ लाख का नुक्सान

सलूणी, ( दिनेश राणा ): जिला चंबा में नदी के पास बने घरों को खतरा बना तो 3 घराट बारिश की भेंट चढ़े। सलूणी उपमंडल में अब तक करीब डेढ़ लाख रुपए के नुक्सान का आंकलन किया गया है। उपमंडल प्रशासन ने उक्त परिवारों को एनएचपीसी के क्वार्टरों को शिफ्ट कर दिया है।

 

एसडीएम सलूणी आईएएस इशांत भारद्वाज ने बताया कि यह सभी परिवार पटवार सर्कल सिंगाधार के गांव बियाणा में खेतों में पानी भर गया है तो साथ ही नदी का जलस्तर पर बढ़ गया है। ऐसे में नदी के किनारे पर रहने वाले इन परिवारों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा सिंगाधार गांव के 4 परिवारों को किसी प्रकार के जानमाल का नुक्सान न पहुंचे इसे ध्यान में रखते हुए पास में घरों/ एचएचपीसी क्वाटरों को शिफ्ट किया गया है। 

 

ये भी पढ़ें: चंबा में भारी बर्षा, मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया।

 

एसडीएम सलूणी ने बताया कि बीते कल यानी शनिवार को भारी बारिश की वजह से सलूणी उपमंडल के दायरे में आने वाले मंगली नाला का जलस्तर बढ़ने की वजह से आसपास के खेतों में पानी भर गया तो साथ ही एक कच्चा मकान क्षतिग्रस्त हो गया। ग्राम पंचायत चकौली के सरोग नाला का जलस्तर बढ़ गया है कि उसके नजदीकी घरों को खतरा पैदा हो गया है।

 

ये भी पढ़ें: चंबा के नदी-नाले तुफान पर।

 

नाले का बढ़ा जलस्तर देखते हुए इसके पास के घरों को खाली करवा कर उनका सामान सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है। बीते वर्ष यहां पर अचानक बाढ़ आई थी। इसके अलावा उप तहसील भलेई-भुनाड़ में 3 घराट क्षतिग्रस्त हो गए है जिस कारण अनुमानित नुक्सान करीब डेढ़ लाख है। एसडीएम सलूणी ने इशांत भारद्वाज ने बताया कि सलूणी उपमंडल में किसी जानमाल के नुक्सान की सूचना नहीं है।

 

ये भी पढ़ें: पांगी में फुटबॉल प्रतियोगिता।