डल्हौजी आर्मी स्कूल बस की ब्रेक फेल, चंबा-पठानकोट एनएच मार्ग पर पलटी

बस पर 18 बच्चे थे सवार इतनों को चोट आई, सभी बच्चे सुरक्षित

चंबा, (विनोद): जिला चंबा में चंबा-पठानकोट राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर डल्हौजी आर्मी स्कूल बस की ब्रेक फेल होने से बच्चों की जान पर बन आई। बस चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को पहाड़ के साथ टकरा दिया जिस कारण बस सड़क पर पलट कर रूक गई। 

 

मंगलवार की सुबह को यह घटना घटी लेकिन राहत की बात यह रही कि इसमें किसी भी प्रकार की गंभीर चोट किसी भी बच्चे को नहीं लगी है। इतना जरुर है कि 3 बच्चों को मामूली चोटें आई जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। मामले की पुष्टि एएसपी चंबा विनोद धीमान ने की।
डल्हौजी आर्मी स्कूल बस की ब्रेक फेल, चंबा-पठानकोट एनएच मार्ग पर पलटी

आर्मी स्कूल की बस के सड़क पर पलटने के चलते चंबा-पठानकोट एनएच पर लगा जाम।

जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह यह घटना उस समय घटी जब एक आर्मी बस आर्मी स्कूल डल्हौजी के 18 बच्चों को लेकर डल्हौजी से तुन्नुहट्टी की तरफ जा रही थी। यह आर्मी बस जब नैनीखड्ड के पास पहुंची तो गाड़ी चालक ने बस पर से अपना नियन्त्रण खो दिया जिस वजह से बस पहाड़ से टकरा कर सड़क पर पलट गई।
ये भी पढ़ें: विकास में पिछड़ा जिला सरकार को हर वर्ष पौने दो करोड़ कमा कर देगा।
               : भरमौर के पहा़ड़ों आग की चपेट में आए।

पुलिस के अनुसार जैसे ही उसे इस बारे सूचना मिली तो पुलिस थाना चुवाड़ी के थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच प्रक्रिया को अंजाम दिया। पुलिस की माने तो मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बस चालक अपनी सूझबूझ से काम नहीं लेता तो यह घटना एक बड़ी अप्रिय घटना का रूपधारण कर लेती।

 

पुलिस ने बस चालक से जब पूछताछ की तो उसने बताया कि उसकी बस की ब्रेक फेल हो गई थी जिस वजह से वह बस को रोकने में असफल था। इस बात को देखते हुए उसने बस को रोकने के लिए पहाड़ी के साथ बस को टकराने में बेहतरी समझी। बस जब पहाड़ से टकराई तो वह सड़क पर पलट कर रूक गई। एएसपी चंबा विनोद धीमान ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और बस में सवार सभी बच्चे सुरक्षित हैं।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *