पर्यटन नगरी डल्हौजी के एक निजी होटल में होटल कर्मी मृत पाया

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसके परिजनों को सौंपा

बनीखेत, 29 नवंबर ( मुकेश कुमार गोल्डी): हिमाचल पर्यटन नगरी डल्हौजी के एक निजी होटल में होटल कर्मी मृत पाया गया। उसकी मौत किस वजह से हुई है। इसका पता लगाने में पुलिस जुट गई है। फिलहाल पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई। एसपी चंबा अरुल कुमार ने मामले की पुष्टि की।
ये भी पढ़ें…..स्किट होने से दो लोग गंभीर रूप से हुए घायल  
जानकारी अनुसार रविवार को पर्यटन नगरी डल्हौजी के एक निजी होटल ‘डल्हौजी हाइट’ में काम करने वाले एक कर्मचारी को कमरे के भीतर मृत पाया गया। मृतक की पहचान 28 वर्षीय राज कुमार पुत्र हंसराज निवासी गांव करड़ डाकघर बगढ़ार तहसील डल्हौजी के रूप की गई।

बताया जाता है कि पिछले काफी समय से यह युवक डल्हौजी हाइट होटल में बतौर हाउसकीपिंग का कार्य करता था। शनिवार की रात को वह अपना काम समाप्त करने के बाद अपने होटल के कमरे में सोने के लिए चला गया। रविवार की सुबह जब वह अपनी साढ़े 9 बजे की शिफ्ट पर हाजिर नहीं हुआ तो होटल स्टाफ ने उसके कमरे में जाकर उसे देखने का निर्णय लिया।
जब होटल का एक कर्मी उसके कमरे में देखने के लिए गया तो उसने वहां कमरे के भीतर उसे अचेत अवस्था में पाया। होटल स्टाफ द्वारा जब उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सुबह करीब 10 बजे पुलिस को सूचना इसके बारे में सूचित किया गया।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे लिया। सिविल अस्पताल डल्हौजी में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाया। इस कानूनी प्रक्रिया के पूरा होने के बाद पुलिस ने शव मृतक के रिश्तेदारों को सौंप दिया।
इस मामले पर सीविल अस्पताल डल्हौजी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विपन ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शव पर किसी भी प्रकार की किसी चोट का निशान नहीं था। ऐसे में मौत कैसे हुई इस बात का पता लगाने के लिए विरसा को जांच के लिए भेज गया है।
उधर पुलिस का कहना है कि कमरे की जांच करने पर वहां से किसी भी प्रकार की कोई संदिग्ध वस्तु या फिर किसी प्रकार का पत्र प्राप्त नहीं हुआ है। पुलिस इस मामले से जुड़े सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए अपनी जांच प्रक्रिया में जुटी हुई है।