सलूणी में गौशाला जलकर राख, लाखों का नुक्सान, प्रभावित परिवार को फौरी आर्थिक राहत देने की मांग

सलूणी, ( दिनेश ) हिमाचल के उपमंडल सलूणी में गौशाला जलकर राख हो गई। आग की इस घटना में लाखों का नुक्सान होने की बात कही जा रही है। राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी प्रकार के जानमाल का नुक्सान नहीं हुआ। घटना में हुए नुक्सान का जायजा लेने के सलूणी उपमंडल प्रशासन ने आदेश जारी कर दिए है। घटना की पुष्टि संबंधित पंचायत उपप्रधान ने की है।

 

जानकारी के अनुसार सोमवार को सलूणी उपमंडल के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत पिछला डियूर के चंडी नामक अधवारी में मौजूद एक गौशाला में आग लग गई। आग लगने के कारणों को अभी पता नहीं चल पाया है। वहां पर किसी की भी मौजूदगी नहीं होने के चलते गौशाला पूरी तरह से जलकर राख हो गई l राहत की बात यह रही कि गौशाला में मवेशी नहीं थे वरना वे इस आग की चपेट में आ जाते।

 

 

लोचू निवासी गांव धनेली डाकघर डियूर तहसील सलूणी की अधवारी में गौशाला थी जिसमें सोमवार को आग लग गई। आग की लपटों ने पूरी गौशाला को अपनी चपेट में ले लिया l इस घटना के बारे में तब पता चला जब लोदली गांव के लोगों ने अधवारी से धुआं उठता देखा l ग्रामीण  मौके पहुंचे और उन्होंने आग पर काबू पाने का अपने स्तर पर प्रयास किया।

 

ये भी पढ़ें: भरमौर विधायक ने सरकार पर हमला बोला।

 

 

मिट्टी व लकड़ी से बनी यह गौशाला पूरी तरह से आग की भेंट चढ़ गई। गौशाला के भीतर रखे मवेशियों के चारे के साथ वहां रहने व खाने का रखा सारा सामान भी जल गया। पिछला डियूर पंचायत के उपप्रधान पवन कुमार ने घटना की पुष्टि की है l उपप्रधान ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हालांकि राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी प्रकार के जानमाल का नुक्सान नहीं हुआ लेकिन लोचू को इस आग की घटना से भारी नुक्सान पहुंचा है। उन्होंने बताया कि उपमंडल प्रशासन को इस घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है तो साथ ही उन्होंने प्रभावित को आर्थिक राहत राशि जारी करने की भी मांग की है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *