चंबा के 50 वर्षीय कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत,जिला में मौत का आंकड़ा 180 पहुंचा

चंबा, ( विनोद ): चंबा में 50 वर्षीय कोरोना संक्रमित  व्यक्ति की मौत हो गई। इसके साथ ही जिला चंबा में कोविड की वजह से मरने वालों का आंकड़ा 180 हो गया है। जिला चंबा में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या भी बढ़ी है।

 

मंगलवार तक जिला चंबा में कोविड एक्टिव मामलों की संख्या 87 हो गई है। मंगलवार को जिला चंबा में 305 टेस्ट किए गए तो वहीं 23 नये मामले दर्ज हुए। राहत की बात यह है कि जितने नये मामले मंगलवार को दर्ज हुए उतने की केस रिकवरी के दर्ज हुए।

 

अब तक जिला चंबा में कुल 4 लाख 58 हजार 386 लोगों के कोविड सैंपल लिए जा चुके हैं जिसमें से 18 हजार 468 मामले कोविड के पाए गए। जिनमें से 18 हजार 199 लोग ठीक हो चुके हैं। राहत की बात है कि हर दिन ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा भी सामने आ रहा है।

 

ये भी पढ़ें: पत्नी की हत्या का अब खुलेगा राज!

 

मंगलवार तक जिला चंबा में covid एक्टिव केस बढ़कर 87 हो गए है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा डा.कपिल शर्मा ने बताया कि कोविड संक्रमित जिस व्यक्ति की मंगलवार की अल सुबह मेडिकल कॉलेज अस्पताल( hodpital ) चंबा में मौते हुई वह चंबा शहर के ओबड़ी मोहल्ला का रहने वाला था।

 

ये भी पढ़ें: आधार कार्ड बनाने गई महिला की संदिग्ध मौत।

 

14 अप्रैल को मेडिकल कॉलेज चंबा में उसका रैट टैस्ट (RAT Test) किया गया था तो वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। उसकी हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज चंबा से मेडिकल कॉलेज टांडा( Tanda ) रेफर किया गया था। 18 अप्रैल की सुबह करीब 6 बजे उसकी अचानक से तबीयत अधिक खराब हो गई जिस कारण उसकी मौत हो गई। 

 

ये भी पढ़ें: मेडिकल कॉलेज चंबा में ये नजाएंगे!

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *