उपायुक्त चंबा डी.सी.राणा ने जानकारी दी
चंबा, (विनोद): cm जयराम ठाकुर वीरवार यानी 14 अप्रैल को चंबा के दौरे पर आ रहे हैं। अपने इस दौरे के दौरान वह चंबा विधानसभा क्षेत्र को करोड़ों रुपए के विकास कार्यों के तोहफे देंगे। उनका यह दौरा पिछले दौरों की भांति एक बार फिर से चंबा के लिए वरदार साबित होने जा रहा है।
उपायुक्त चंबा डी.सी.राणा ने मुख्यमंत्री के इस प्रवास के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश जयराम ठाकुर चंबा दौरे के दौरान 182 करोड़ रुपए के विकास कार्यों के शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे।
उन्होंने बताया कि इनमें पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय में एमआरआई मशीन और 800 एलपीएम क्षमता के ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र का लोकार्पण भी शामिल है।
उन्होंने बताया कि इस सूची में सरोल स्थित जीएनएम नर्सिंग स्कूल भवन, 33/11 केवी, 2×1.6MVA विद्युत उपकेंद्र मरेडी, पुलिस आवासों, गृह रक्षक कार्यालय एवं ट्रांजिट कैंप, पुलिस विभाग के अपराधिक अन्वेषण कार्यालय एवं आवासीय भवन, डाइट छात्रावास, गर्जन नाला पुल का उद्घाटन भी शामिल है।
उपायुक्त ने बताया कि इसके अलावा कांदू से निचला पंजोह, कांदू से अप्पर पंजोह, सुल्तानपुर से बाड़ी, राजेरा-गुड्डा-बोगा, कोहलड़ी से चीहल बंगला, लिंक रोड से गांव सिरना, लिंक रोड से डाडरी संपर्क सड़क मार्गों का भी मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश उद्घाटन करेंगे।
इसके अतिरिक्त कीड़ी से लग्गा संपर्क सड़क, कीड़ी से बंजल, चंबा से घतरेड, साहू से कीड़ी, चंबा से सरू, चनेड़ से भनौता संपर्क सड़क के उन्नयन कार्यों का उद्घाटन भी किया जाएगा।