Una News : मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू गगरेट विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे

CM Sukhu foundation stone Gagret

CM Sukhu foundation stone : मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू गगरेट विधानसभा क्षेत्र के भंजाल में 5 मेगावाट क्षमता की सौर ऊर्जा परियोजना का शिलान्यास करेंगे। मत्स्य पालन विभाग के अत्याधुनिक प्रशिक्षण केंद्र दियोली की आधारशिला भी रखेंगे। 

ऊना, ( ब्यूरो ) : मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर बुधवार को उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने भंजाल का दौरा कर वहां व्यवस्थाओं को जांचा और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सीएम हिमाचल(CM Himachal) के दौरे बारे जानकारी देते हुए जतिन लाल ने बताया कि मुख्यमंत्री दोपहर साढ़े 3 बजे के करीब भंजाल पहुंचेंगे। 

इस दौरे में मुख्यमंत्री विकास परियोजनाओ के नींव पत्थर(foundation stone) रखने के उपरांत 5 बजे शिमला(Shimla) को प्रस्थान करेंगे। बता दें, इससे पहले मुख्यमंत्री ने कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के अघलौर में 10 मेगावाट सौर ऊर्जा परियोजना का शिलान्यास भी किया है। इसके अलावा उन्होंने हाल ही में पेखूबेला में हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड(HPPCL) की 32 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना(energy project) का लोकार्पण(Inauguration) किया है। 

पेखूबेला के बाद अब भंजाल और अघलौर सौर ऊर्जा परियोजनाओं के पूर्ण होने पर जहां ऊना जिला बिजली उत्पादन(power generation) के क्षेत्र में और आगे बढ़ेगा वहीं हरित राज्य(green state) बनाने की दिशा में भी यह दोनों परियोजनाएं मील का पत्थर साबित होंगी।

सिविल अस्पताल व पीएचसी का औचक निरीक्षण

उपायुक्त जतिन लाल ने बुधवार को गगरेट सिविल अस्पताल का औचक निरीक्षण(surprise inspection) किया। उन्होंने अस्पताल के मातृ-शिशु वार्ड में माताओं व बच्चों के लिए उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया तथा अस्पताल प्रबंधन को देखभाल सेवाओं को और बेहतर बनाने को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उपायुक्त अस्पताल में दाखिल मरीजों से मिले तथा उनसे हिम केयर और आयुष्मान योजनाओं के तहत मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी हासिल की।

ये भी पढ़ें : चंबा चौगान की नीलामी का नया रिकॉर्ड बना।

सिविल अस्पताल गगरेट के निर्माणाधीन भवन कार्य का जायजा लिया। इससे पहले उपायुक्त ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मरवाड़ी का निरीक्षण भी किया। उन्होंने निजी भवन में चल रही पीएचसी मरवाड़ी के लिए अलग भवन का निर्माण करने के लिए संबंधित तहसीलदार को उपयुक्त भूमि तलाशने के निर्देश दिए ताकि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मिलने वाली सुवाधिओं को और अधिक बेहतर किया जा सके। 

ये भी पढ़ें : मिंजर मेला देगा 8 करोड़ का तोहफा।

Related Posts