चंबा में चिट्टा की बड़ी खेप पकड़ी गई। नशे के सौदागर पंजाब के अमृतसर जिला के रहने वाले है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना चंबा में NDPS Act के तहत मामला दर्ज। आरोपियों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज।
चंबा,( विनोद ): हिमाचल के जिला चंबा में पंजाब के नशा तस्करों को पकड़ा गया है। चंबा पुलिस दल मुख्य आरक्षी हेमराज की अगुवाई में गश्त पर थी। पुलिस दल ने कोटी पुल पर नाका लगाया हुआ था। नाके के दौरान एक कार नंबर CH 01 AH5096 आई। नियमित पुलिस जांच के तहत गाड़ी को रोका।
गाड़ी में सवार तीन लोगों से पूछताछ करी तो वे बुरी तरह से घबरा गए। पुलिस ने शंका के आधार पर तलाशी ली तो 17.54 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस पूछताछ में आरोपियों की पहचान एकलव्य गिल, मोहित सिंह व निखिल गिल निवासी ग्वाल मंडी पुतलीघर रामतीर्थ रोड अमृतसर जिला अमृतसर पंजाब के रूप में हुई।
ये भी पढ़ें: विजिलेंस ने इस विभाग पर कसा शिकंजा।
तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना चंबा में NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों से इस बारे में पूछताछ जारी है।