childline ने आउटरीच आयोजित किया

इस बात को हरगिज नजर अंदाज न करें

चंबा, (विनोद): childline(1098) एजुकेशन सोसाइटी चंबा द्वारा लुड्डू पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र चकला में आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम के दौरान चाइल्ड लाइन टीम सदस्य विक्की जरयाल व पंकज कुमार द्वारा उपस्थित शिक्षकों व छात्रों के साथ संवाद किया। 
कार्यक्रम में मौजूद लोगों व बच्चों को चाइल्डलाइन के टोल फ्री नंबर 1098 द्वारा शोषण का शिकार 0 से 18 वर्ष के बच्चों व कुछ विशेष परिस्थितियों में 25 वर्ष आयु वर्ग तक के युवक-युवतियों हेतु प्रदान की जा रही विभिन्न सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।
ये भी पढ़ें………जिला चंबा में यहां गिरी गाड़ी, चालक की जान गई।
टीम द्वारा मुफ्त फोन सेवा 1098 के माध्यम से अनाथ अर्ध-अनाथ, स्कूल छोड़ चुके, घर से भागे हुए, मानसिक और शारीरिक शारीरिक रूप से अक्षम, शोषित, अति निर्धन, बाल-विवाह की बुराई, बाल-मजदूरी के दुष्परिणाम, छेड़छाड़ से पीड़ित व अन्य किसी भी कारण से शोषित बच्चों हेतु चाइल्ड लाइन के माध्यम से दी जाने वाली सेवाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

उन्हें बताया गया कि यदि किसी के द्वारा नाबालिक बच्चों को बहलाया-फुसलाया जाता है तो इसे किसी भी रूप में नजर अंदाज ना किया जाए। उन्हें नशे से दूर रहने हेतु भी प्रेरित किया गया। इसके साथ-साथ बच्चों को पोषण अभियान के संबंध में भी जागरूक किया गया। उन्हें पारंरिक खान-पान के महत्व एवं फास्ट फूड से दूरी बनाए रखने हेतु भी प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मीना कुमारी तथा आंगनवाड़ी सहायिका हुकमो देवी बच्चे व अन्य मौजूद रहे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *