×
3:28 am, Monday, 10 February 2025

हिमाचल में तरवाई हादसा की जांच ठंडे बस्ते में,DC के आदेशों पर अभी तक कार्रवाई भी शुरू नहीं हुई

चंबा, ( विनोद ): हिमाचल में तरवाई हादसा जांच की समयवधि को पूरा करने की निर्धारित समय सीमा समाप्त हो चुकी है, लेकिन अभी तक वाहन दुर्घटना जांच शुरू भी नहीं हुई। ऐसे में उपायुक्त अपूर्व देवगन ने जो निर्देश दिए थे उनकी अभी तक अनुपालना नहीं हुई है।

 

डीसी चंबा ने क्या निर्देश दिए थे

यह बात और है कि जिस दिन यह दुखद हादसा हुआ तो उसी दिन मामले की गंभीरता को देखकर उपायुक्त चंबा अपूर्व देवगन ने हादसा के कारणों का पता लगाने को एसडीएम चुराह की अगुवाई में एक तीन सदस्य जांच कमेटी गठित करने और एक सप्ताह के भीतर जांच करने के निर्देश दिए थे। जिला प्रशासन की इस मामले को लेकर गंभीरता व सक्रियता की लोगाें ने सराहना की थी लेकिन अफसोस की बात है कि हादसे के 13 दिन बीतने के बाद अभी तक जांच भी शुरू नहीं हो पाई है।

 

इस वजह से शुरू नहीं हो पाई जांच प्रक्रिया

जांच कमेटी में शामिल अधिकारियों की माने तो कभी कोई अधिकारी तो कभी कोई अधिकारी अपने विभागीय कार्यों की वजह से व्यवस्थ रहते हैं जिस कारण अभी तक गठित जांच कमेटी के सभी सदस्य आपस में मुलाकात भी नहीं कर पाए है। ऐसे में यह जांच कमेटी कब अपना काम शुरू करेगी और कब अपनी जांच रिपोर्ट( investigation report ) उपायुक्त को सौंपेगी इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है।

 

ये भी पढ़ें: चंद्रयान की सफलता पर इन नेताओं ने दी बधाई।

 

दुर्घटना प्रभावित परिवारों को जांच रिपोर्ट आने का इंतजार

सूत्रों की माने तो यह जांच प्रक्रिया एसएचओ तीसा की व्यस्थता की वजह से शुरू नहीं हो पाई है। क्योंकि कानूनी व अदालती मामलों की वजह से वह इन दिनों जिला से बाहर है और अगले दो-तीन दिनों तक तीसा में लौटेंगे। इतना जरुर है कि इस वाहन दुर्घटना का शिकार हुए 6 पुलिस कर्मियों सहित 1 स्थानीय नागरिक के परिवारजन यह जानना चाहते हैं कि आखिर वह कौन से कारण रहें जिस वजह से उन्होंने अपने परिवार के सदस्य को हमेशा-हमेशा के लिए खो दिया।

 

ये भी पढ़ें: चंबा में युवक को इस तरह मिली दर्दनाक मौत।

 

क्या कहते हैं जांच कमेटी प्रमुख एवं एसडीएम चुराह
जांच कमेटी प्रमुख व एसडीएम चुराह जोगिंद्र पटियाल का कहना है कि एसएचओ तीसा इन दिनों सरकारी कार्य के चलते जिला से बाहर है। जैसे ही वह लौटते हैं तो जांच कमेटी( inquiry committee ) अपना काम शुरू कर शीघ्र उपायुक्त कार्यालय को तरवाई सूमो हादसा(tarwai sumo accident) की रिपोर्ट प्रेषित कर देगी।

 

ये भी पढ़ें: अबकी बार इतनी महंगी रहेगी मणिमहेश हवाई सेवा।
About Author Information

VINOD KUMAR

हिमाचल में तरवाई हादसा की जांच ठंडे बस्ते में,DC के आदेशों पर अभी तक कार्रवाई भी शुरू नहीं हुई

Update Time : 11:00:37 pm, Thursday, 24 August 2023
चंबा, ( विनोद ): हिमाचल में तरवाई हादसा जांच की समयवधि को पूरा करने की निर्धारित समय सीमा समाप्त हो चुकी है, लेकिन अभी तक वाहन दुर्घटना जांच शुरू भी नहीं हुई। ऐसे में उपायुक्त अपूर्व देवगन ने जो निर्देश दिए थे उनकी अभी तक अनुपालना नहीं हुई है।

 

डीसी चंबा ने क्या निर्देश दिए थे

यह बात और है कि जिस दिन यह दुखद हादसा हुआ तो उसी दिन मामले की गंभीरता को देखकर उपायुक्त चंबा अपूर्व देवगन ने हादसा के कारणों का पता लगाने को एसडीएम चुराह की अगुवाई में एक तीन सदस्य जांच कमेटी गठित करने और एक सप्ताह के भीतर जांच करने के निर्देश दिए थे। जिला प्रशासन की इस मामले को लेकर गंभीरता व सक्रियता की लोगाें ने सराहना की थी लेकिन अफसोस की बात है कि हादसे के 13 दिन बीतने के बाद अभी तक जांच भी शुरू नहीं हो पाई है।

 

इस वजह से शुरू नहीं हो पाई जांच प्रक्रिया

जांच कमेटी में शामिल अधिकारियों की माने तो कभी कोई अधिकारी तो कभी कोई अधिकारी अपने विभागीय कार्यों की वजह से व्यवस्थ रहते हैं जिस कारण अभी तक गठित जांच कमेटी के सभी सदस्य आपस में मुलाकात भी नहीं कर पाए है। ऐसे में यह जांच कमेटी कब अपना काम शुरू करेगी और कब अपनी जांच रिपोर्ट( investigation report ) उपायुक्त को सौंपेगी इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है।

 

ये भी पढ़ें: चंद्रयान की सफलता पर इन नेताओं ने दी बधाई।

 

दुर्घटना प्रभावित परिवारों को जांच रिपोर्ट आने का इंतजार

सूत्रों की माने तो यह जांच प्रक्रिया एसएचओ तीसा की व्यस्थता की वजह से शुरू नहीं हो पाई है। क्योंकि कानूनी व अदालती मामलों की वजह से वह इन दिनों जिला से बाहर है और अगले दो-तीन दिनों तक तीसा में लौटेंगे। इतना जरुर है कि इस वाहन दुर्घटना का शिकार हुए 6 पुलिस कर्मियों सहित 1 स्थानीय नागरिक के परिवारजन यह जानना चाहते हैं कि आखिर वह कौन से कारण रहें जिस वजह से उन्होंने अपने परिवार के सदस्य को हमेशा-हमेशा के लिए खो दिया।

 

ये भी पढ़ें: चंबा में युवक को इस तरह मिली दर्दनाक मौत।

 

क्या कहते हैं जांच कमेटी प्रमुख एवं एसडीएम चुराह
जांच कमेटी प्रमुख व एसडीएम चुराह जोगिंद्र पटियाल का कहना है कि एसएचओ तीसा इन दिनों सरकारी कार्य के चलते जिला से बाहर है। जैसे ही वह लौटते हैं तो जांच कमेटी( inquiry committee ) अपना काम शुरू कर शीघ्र उपायुक्त कार्यालय को तरवाई सूमो हादसा(tarwai sumo accident) की रिपोर्ट प्रेषित कर देगी।

 

ये भी पढ़ें: अबकी बार इतनी महंगी रहेगी मणिमहेश हवाई सेवा।