चंबा में लावारिस कुत्तों का खौफ, नगर परिषद चंबा राहत पहुंचाए

चंबा, ( विनोद ): चंबा में लावारिस कुत्तों का खौफ इस कदर बना हुआ है कि लोगों को अपने घरों से बाहर निकलते समय भय का सामना करना पड़ रहा। ऐसे में नगर परिषद चंबा राहत पहुंचाए। चंबा रेजिडेंस संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष डा. डी.के.सोनी की अध्यक्षता में नगर परिषद अध्यक्ष नीलम नैयर से मिले एक प्रतिनिधि मंडल ने अपना ज्ञापन सौंपते हुए यह बात कही।

 

 

मोर्चा के अध्यक्ष ने बताया कि लावारिस कुत्तों की वजह से लोगों का घरों से बाहर निकला मुश्किल हो गया है। आलम यह है कि घर से निकलते समय अब लाेगों को अपने हाथों में छड़ियां लेकर निकलना पड़ता है क्योंकि पता नहीं कब, कहां कोई लावारिस कुत्ता मिल जाए। डा. सोनी ने कहा कि लोगों को सुबह व शाम के समय सैर करते हुए सबसे अधिक खतरे का सामना करना पड़ता है।

 

 

ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने चुप्पी तोड़ी, भाजपा पर हमला बोला।

 

उन्होंने कहा कि लोगों का सुबह व शाम के समय घरों से बाहर निकला मुश्किल हो गया है। सैर को निकलने वाले कई लोग इन लावारिस कुत्तों के हमलों के कारण लहुलुहान हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल के चक्कर काटने के लिए मजबूर होना पड़ा है। मेडिकल कॉलेज चंबा में हर दिन डॉग वाइट मामले दर्ज हो रहे हैं। डा. सोनी ने कहा कि नगर परिषद चंबा से यह भी आग्रह किया है कि कुत्तों को पालने पर टैक्स लगाया जाए।

 

ये भी पढ़ें: चंबा में नदी में कूदा युवक, मौत।

 

उन्होंने कहा कि यह टैक्स इसलिए लगाया जाना बेहद जरुरी है क्योंकि यह अक्सर देखने को मिलता है कि लोग अपने कुत्तों को शौच के लिए सार्वजनिक स्थानों पर ले जाते है। इस वजह से शहर की सफाई व्यवस्था प्रभावित हो रही है। हर गली-चौराहे पर कुत्तों की गंदगी देखने को मिलती है। ऐसे में नगर परिषद चंबा से यह आग्रह है कि जहां लावारिस कुत्तों की समस्या से निपटने के लिए प्रभावी कदम उठाए तो साथ ही पालतु कुत्तों की पहचान कर उनका रजिस्ट्रीकरण करके टैक्स लगाने की व्यवस्था की जाए।

 

ये भी पढ़ें: चंबा में करियाना दुकान जली।