चंबा-कोलका-भनेरा लिंक रोड़ पर कार गिरी,चालक की मौत, युवक गंभीर रूप से घायल

चंबा, ( विनोद ): हिमाचल के जिला चंबा के कोलका-भनेरा लिंक रोड पर कार गिरी जिसमें कार चालक की मौत हो गई। गाड़ी सवार 1 युवक गंभीर रूप से घायल हुआ जिसे मेडिकल कॉलेज चंबा लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल काॅलेज टांडा रेफर कर दिया।घटना की जांच में पुलिस जुट गई है।

 

जानकारी के अनुसार रविवार की शाम यह वाहन दुर्घटना उस वक्त घटी जब कोलका-भनेरा रोड़ पर एक कार नंबर एचपी 73-A-2868 जा रही थी जिसमें दो लोग सवार थे। जैसे ही कार भनेरा मोड़ के पास पहुंची तो गाड़ी चालक राजेश ने गाड़ी पर से अपना नियंत्रण खो दिया। परिणामस्वरूप कार सड़क से 300 मीटर नीचे जा गिरी।

 

इस कार में  23 वर्षीय शिव कुमार पुत्र जीत सिंह गांव कोलका डाकघर कुपाहडा तहसील व जिला चम्बा व 37 वर्षीय राजेश कुमार पुत्र नंद किशोर गांव कोलका डाकघर कुपाहडा तहसील व जिला चम्बा सवार थे। गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने से ये दोनों गाड़ी सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।

 

ये भी पढ़ें: चंबा में कार खाई में समाई, 2 की जान गई।

 

स्थानीय लोगों को इस कार एक्सीडेंट बारे पता चला तो वें तुरंत घटना स्थल पहुंचे और घायलों को खाई से निकाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंबा पहुंचाया जहां डियूटी पर तैनात चिकित्सक ने राजेश को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर कार दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी।

 

ये भी पढ़ें: चंबा में काम के बदले मांगी घूस, मामला दर्ज।