चंबा के इन गांवों को मिलेगी पक्की सड़क

चंबा सदर विधायक पवन नैयर ने दो पंचायतों के दौर पर विकास की कई घोषणाएं की

चंबा, 8 सितंबर (विनोद): चंबा विधानसभा क्षेत्र के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत उटीप व कुम्हारका में सदर विधायक चंबा पवन नैयर ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बाड़ीदेहरा-बरयाणी गांव के लोगों को जल्द ही पक्की सड़क की सुविधा मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए बाड़ीदेहरा-बरयाणी संपर्क मार्ग को जल्द पक्का किया जाएगा।
विधायक ने कहा कि इस दिशा में जल्द प्रभावी कदम उठाने के लिए लोक निर्माण विभाग को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए है। उन्होंने कहा कि वर्षों से भुजा गांव के लोग प्राथमिक स्कूल खोलने की मांग कर रहें थे। इस मांग को पूरा करते हुए जल्द ही सरकार प्राथमिक पाठशाला खोलने जा रही है।
चंबा सदर विधायक पवन नैयर को स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि चंबयाली थाल भेंटकर सम्मानित करते हुए।

चंबा सदर विधायक पवन नैयर को स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि चंबयाली थाल भेंटकर सम्मानित करते हुए।

सदर विधायक से युवक मंडल भुजा के युवाओं ने मुलाकात कर उन्हें खेल सामग्री के लिए धनराशि जारी करने की मांग की जिसके लिए विधायक ने 30 हजार रुपए देने की घोषणा की तो साथ ही आंगनबाडी भवन की मुरम्मत करवाने के लिए धनराशि उपलब्ध करवाने का भी आश्वासन दिया। कुम्हारका पंचायत के भरैणी गांव में महिला मंडल के लिए 25 हजार रुपए देने की भी घोषणा की।
पवन नैयर ने यह भी कहा कि साहलूंई गांव मे भी प्राथमिक पाठशाला खोली जाएगी तथा गांव में कम वोल्टेज की समस्या के समाधान हेतू नया ट्रांस्फार्मर भी स्थापित किया जाएगा। सदर विधायक चंबा ने इस दौरान मुख्यमन्त्री जयराम ठाकुर का चम्बा विधानसभा क्षेत्र के दायरे में आने वाली विभिन्न ग्राम पंचायतों में प्राथमिक पाठशाला दामग्रां, ओयल, ककला व जांगी को माध्यमिक पाठशाला में अपग्रेड करने तथा ग्राम पंचायत अगाहर मे पशु औषधालय व पं. जवाहर लाल नेहरू मेडिकल काॅलेज चम्बा में जल शक्ति विभाग का उपमंडल कार्यालय खोलने के लिए भी विशेष रूप से अभार व्यक्त किया।
चंबा सदर विधायक पवन नैयर लोगों को संबोधित करते हुए।

चंबा सदर विधायक पवन नैयर लोगों को संबोधित करते हुए।

विधायक ने प्रदेश की जयराम सरकार द्वारा जनकल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में भी लोगों को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी पात्र लोग इन सरकारी योजनाओं का लाभ उठाए और उन्हें किसी प्रकार की परेशानी पेश आती है तो वे उनके साथ संपर्क करे। 
स्स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सदर विधायक का पूरे गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया और उन्हें शॉल, टोपी व चंबा थाल भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर भाजपा मंडलाध्यक्ष विनोद कुमार, महामंत्री संजीव सूरी, जिला परिशद सदस्य मनोज कुमार, कुम्हारका पंचायत प्रधान उधम सिंह, मीनू कुमारी बी0डी0सी0, प्रिती प्रधान द्रमण, पवन उटीप पंचायत के प्रधान, कनिका रजिंडू के प्रधान जोगिन्द्र कुमार और स्थानीय गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- पांगी में लुढ़की जे.सी.बी.मशीन दो लोग……..