सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी,15 फरवरी 2024 से शुरू होंगी परीक्षाएं

CBSE बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी हो गई है। कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 15 फरवरी 2024 से किए जाने की आधिकारिक तौर जानकारी जारी कर दी है। सीबीएसई डेट शीट को परीक्षा शुरू होने की तिथि से 60 दिन पहले जारी करता है उसके अनुरूप ही CBSE Board Date Sheet 2024 जारी कर दिया गया है।


दिल्ली: सीबीएसई बोर्ड के सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर मंगलवार को सामने आई। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने वर्ष 2023-24 के दौरान 10वीं और 12वीं में रजिस्टर्ड रेगुलर और प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए आयोजित होने वाली वार्षिक परीक्षाओं की डेट शीट जारी कर दी है। सीबीएसई बोर्ड सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी की वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन 15 फरवरी 2024 से करने जा रही। यह परीक्षाएं 2 अप्रैल तक चलेंगी।

 

10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं की तिथियों के निर्धारण में सीबीएसई बोर्ड ने विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं को ध्यान रखा है। बता दें कि एनटीए द्वारा इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2024 के दूसरे सेशन का आयोजन 1 से 15 अप्रैल तक किए जाने की घोषणा की है। गौर हो कि पहले ही क्यास लगाए जा रहे थे कि सीबीएसई 10वीं, 12वीं टाइम-टेबल 2024 कभी भी जारी कर सकता है।

 

ये भी पढ़ें: डीसी चंबा ने सभी एसडीएम को यह आदेश दिए।

 

अब चूंकि टाइम-टेबल जारी कर दिया है तो स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 15 फरवरी 2024 को किया जाने बारे जानकारी की आधिकारिक सूचना जारी कर दी गई है। ऐसे में अब इन कक्षाओं के छात्र-छात्राओं का इसे लेकर जो इंतजार चल रहा था वह निसंदेह समाप्त हो गया होगा।

 

ये भी पढ़ें: नगर परिषद चंबा को इसलिए लाखों को जुर्माना हुआ।

 

सीबीएसई बोर्ड द्वारा कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 15 फरवरी 2024 से किए जाने की जानकारी आधिकारिक तौर पर एकेडेमिक कैलेंडर के माध्यम से की गई थी। आमतौर पर सीबीएसई डेटशीट को परीक्षा शुरू होने की तिथि से 50-60 दिन पहले जारी करता है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि सीबीएसई बोर्ड डेटशीट 2024 को अब कभी भी जारी कर सकता है।

 

ये भी पढ़ें: हिमाचल के सलूणी में 1 किलो से अधिक चरस पकड़ी।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *