×
Notifications Powered By Aplu
7:24 pm, Wednesday, 9 April 2025

पार्किंग समस्या से चंबा चौगान देगा राहत, सदर MLA ने बैठक की, व्यापारी वर्ग की बात सुनी

चंबा, ( विनोद ): चंबा में पार्किंग समस्या से ऐतिहासिक चंबा चौगान राहत पहुंचाएगा। शनिवार को सदर MLA के साथ व्यापार मंडल चंबा ने बैठक में जो सुझाव दिए हैं अगर उन्हें अमलीजामा पहनाया जाता है तो निसन्देह चंबा के लोगों को बेहद राहत पहुंचेगी। चंबा विधायक ने व्यापारी वर्ग के सुझावों के साथ उनकी परेशानियों को सुना और जिला प्रशासन को नगर परिषद चंबा के साथ मिलकर इस दिशा में प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए।

 

 पार्किंग समस्या से चंबा चौगान देगा राहत, सदर MLA ने बैठक की
पार्किंग समस्या की बैठक में व्यापारी भाग लेते
व्यापार मंडल चंबा ने कहा कि चंबा के मुख्य बाजार में वाहनों को खड़ा करने की समस्या और वाहनों की बढ़ती संख्या को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि जब तक शहर में निर्माणाधीन पार्किंग स्थल का कार्य पूरा नहीं हो जाता है तब तक चौगान नंबर-3 के भाग में कम से कम दोपहिया वाहनों को निशुल्क पार्क करने की अनुमति दी।

 

व्यापारियों का कहना था कि शहर में पार्किंग की सुविधा ( parking facilities ) न होने के चलते वाहन चालकों को गाड़ी चालान ( vehicle challan ) प्रक्रिया का सामना करने को मजबूर होना पड़ रहा है। यहीं नहीं पार्किंग न होने की वजह से बाजार में पैदल चलने वाले राहगीरों को आए दिन अप्रिय घटना का सामना करना पड़ता है। व्यापारियों का कारोबार भी पार्किंग सुविधा न होने के चलतेे प्रभावित हो रहा है।

 

 

ये भी पढ़ें: कुलदीप पठानिया का तीखा ब्यान।

 

बैठक में यह सुझाव दिया गया कि चौगान भाग-3 को अस्थाई रूप से निशुल्क दोपहिया वाहनों को पार्क करने के लिए प्रयोग में लाया जाता है तो काफी हद तक शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार होगा तो साथ ही वाहन चालकों के साथ राहगीरों व दुकानदारों को भी इसका लाभ मिलेगा और नई पार्किंग बनने के बाद चाहे तो चौगान भाग तीन को फिर से वाहनोंं को पार्क करने के लिए प्रतिबन्धित कर दिया जाए।

 

 

ये भी पढ़ें: चंबा में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी।

 

दुकानदारों ने विधायक व प्रशासन से यह भी आग्रह किया कि बाजार के एक छोर पर प्रशासन द्वारा लगाई गई पीली लाइन के भीतर खरीदारी करने के लिए अपने वाले चोपहिया वाहन चालकों को वाहन खड़ा करने दिया जाए ताकि वे खरीदारी कर सके। विधायक ने बैठक में मौजूद उपायुक्त डी.सी.राणा, एसपी चंबा अभिषेक यादव व नगर परिषद चंबा के एसडीओ को इस मामले पर नगर परिषद चंबा के साथ बैठक कर लोगों की समस्या को हल करने के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए।

 

ये भी पढ़ें: महिला दिवस पर चंबा की ये महिलाएं हुई सम्मानित।

 

About Author Information

VINOD KUMAR

पार्किंग समस्या से चंबा चौगान देगा राहत, सदर MLA ने बैठक की, व्यापारी वर्ग की बात सुनी

Update Time : 06:43:16 pm, Saturday, 11 March 2023
चंबा, ( विनोद ): चंबा में पार्किंग समस्या से ऐतिहासिक चंबा चौगान राहत पहुंचाएगा। शनिवार को सदर MLA के साथ व्यापार मंडल चंबा ने बैठक में जो सुझाव दिए हैं अगर उन्हें अमलीजामा पहनाया जाता है तो निसन्देह चंबा के लोगों को बेहद राहत पहुंचेगी। चंबा विधायक ने व्यापारी वर्ग के सुझावों के साथ उनकी परेशानियों को सुना और जिला प्रशासन को नगर परिषद चंबा के साथ मिलकर इस दिशा में प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए।

 

 पार्किंग समस्या से चंबा चौगान देगा राहत, सदर MLA ने बैठक की
पार्किंग समस्या की बैठक में व्यापारी भाग लेते
व्यापार मंडल चंबा ने कहा कि चंबा के मुख्य बाजार में वाहनों को खड़ा करने की समस्या और वाहनों की बढ़ती संख्या को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि जब तक शहर में निर्माणाधीन पार्किंग स्थल का कार्य पूरा नहीं हो जाता है तब तक चौगान नंबर-3 के भाग में कम से कम दोपहिया वाहनों को निशुल्क पार्क करने की अनुमति दी।

 

व्यापारियों का कहना था कि शहर में पार्किंग की सुविधा ( parking facilities ) न होने के चलते वाहन चालकों को गाड़ी चालान ( vehicle challan ) प्रक्रिया का सामना करने को मजबूर होना पड़ रहा है। यहीं नहीं पार्किंग न होने की वजह से बाजार में पैदल चलने वाले राहगीरों को आए दिन अप्रिय घटना का सामना करना पड़ता है। व्यापारियों का कारोबार भी पार्किंग सुविधा न होने के चलतेे प्रभावित हो रहा है।

 

 

ये भी पढ़ें: कुलदीप पठानिया का तीखा ब्यान।

 

बैठक में यह सुझाव दिया गया कि चौगान भाग-3 को अस्थाई रूप से निशुल्क दोपहिया वाहनों को पार्क करने के लिए प्रयोग में लाया जाता है तो काफी हद तक शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार होगा तो साथ ही वाहन चालकों के साथ राहगीरों व दुकानदारों को भी इसका लाभ मिलेगा और नई पार्किंग बनने के बाद चाहे तो चौगान भाग तीन को फिर से वाहनोंं को पार्क करने के लिए प्रतिबन्धित कर दिया जाए।

 

 

ये भी पढ़ें: चंबा में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी।

 

दुकानदारों ने विधायक व प्रशासन से यह भी आग्रह किया कि बाजार के एक छोर पर प्रशासन द्वारा लगाई गई पीली लाइन के भीतर खरीदारी करने के लिए अपने वाले चोपहिया वाहन चालकों को वाहन खड़ा करने दिया जाए ताकि वे खरीदारी कर सके। विधायक ने बैठक में मौजूद उपायुक्त डी.सी.राणा, एसपी चंबा अभिषेक यादव व नगर परिषद चंबा के एसडीओ को इस मामले पर नगर परिषद चंबा के साथ बैठक कर लोगों की समस्या को हल करने के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए।

 

ये भी पढ़ें: महिला दिवस पर चंबा की ये महिलाएं हुई सम्मानित।