चंबा में car accident : सड़क से 1 km नीचे गिरी चालक की मौत

आधी रात को रोगी को लाने उसके गांव जा रहा था

चंबा, ( विनोद ): हिमाचल के जिला चंबा में car accident में गाड़ी चालक की मौत हो गई। कार सड़क से 1 किलोमीटर नीचे नाले में जा गिरी। सोमवार सुबह इस बारे सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंची। पुलिस ने अपनी कार्रवाई को अंजाम देकर शव का पोस्टमार्टम करवाया। मामले की पुष्टि डीएसपी चंबा अभिमन्यू वर्मा ने की।

 

जानकारी के अनुसार रविवार की आधी रात को जिला चंबा में परोथा में किसी के बीमार होने पर उसे अस्पताल पहुंचाने की गाड़ी चालक को कॉल आई। वह अपनी टैक्सी को लेकर रोगी के गांव परोथा की तरफ रवाना हुआ लेकिन बीच रास्ते में किन्हीं कारणों के चलते कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

 

ये भी पढ़ें: लाखों की लकड़ी चुराकर ले जाते धरे।

 

आधी रात को घटी इस दुर्घटना के बारे में स्थानीय लोगों को सोमवार की सुबह पता चला। उन्होंने इस बारे तुरंत सदर पुलिस थाना चंबा को दूरभाष के माध्यम से सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी के भीतर दम तोड़ चुके वाहन चालक के शव को बाहर निकाल कर अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसके परिजनों को सौंपा।

 

ये भी पढ़ें: हिमाचल महिला राज्य आयोग ने पुलिस को चेताया।

 

वाहन दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस सदर थाना प्रभारी चंबा सकीनी कपूर की अगवाई में एक पुलिस दल मौके पर पहुंचा और अपनी जांच प्रक्रिया को अंजाम देते हुए गाड़ी चालक के शव को अपने कब्जे में लिया।
ये भी पढ़ें: यहां सैंकड़ों पेड़ अवैध रूप से काटे।

 

मृतक गाड़ी चालक युवक की पहचान सुरेश कुमार पुत्र मनसा राम गांव नागूणी पंचायत व डॉ० सराहन तैहसील व जिला चम्बा उम्र 25 वर्ष के रूप में हुई है। प्रशासन की तरफ से तहसीलदार चम्बा ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंबा पहुंचकर मृतक गाड़ी चालक के परिवार को 10 हजार रुपए की फौरी राहत राशि दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *