घायलों को उपचार के लिए मेडिकल काॅलेज अस्पताल पहुंचाया
चंबा, ( विनोद ): जिला चंबा में बोलेरो गाड़ी गिरी जिसमें सवार 1 व्यक्ति की मौत तो 7 घायल हुए। घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंबा लाया गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम एक बोलेरो कैम्पर गाड़ी लिल्ह से प्रिणा को जा रही थी तो गाड़ी अचानक से रिवर्स हो गई। इससे पहले की गाड़ी चालक गाड़ी पर काबू पाने में सफल हो पाता गाड़ी सड़क से नीचे लुढ़क गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 7 लोग घायल हुए है। घायलों में बच्चे भी शामिल है।
समाचार लिखे जाने तक घायलों का मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंबा में उपचार चला हुआ था। बताया जाता है कि गाड़ी में महज चार लोग सवार थे लेकिन गाड़ी के रिवर्स होने से सड़क पर पैदल चल रहे 4 अन्य लोग गाड़ी की चपेट में आ गए। मृतक की पहचान धारो राम पुत्र प्रज्ञा निवासी गांव भानेई डाकघर उप तहसील धरवाला के रूप में की गई है।
ये भी पढ़ेः भाजपा विधायक ने सरकार पर बोला हमला।
घायलों में निशा पत्नी जगदेव निवासी गांव रैणा, मान सिंह पुत्र गुलाब सिंह निवासी प्रीणा, आरती पुत्री लछिया निवासी गांव डिगर, बबीता पुत्र लछिया निवासी डिगर, विष्णु पुत्र सारी राम निवासी डाकघर खुंदेल, प्रिया पुत्री विष्णु निवासी गांव सुकरेणा व मचलू राम पुत्र भागी राम निवासी गांव ढांगू डाकघर प्रीणा का नाम शामिल है।
ये भी पढ़ेः प्रदेश स्तर पर चंबा के छात्रों ने नाम रोशन किया।
एसडीएम चंबा अरुण शर्मा ने मेडिकल अस्पताल चंबा पहुंच कर घायलों को हालचाल जाना तो साथ ही मृत व्यक्ति की परिजनों को 5 हजार तो घायलों को 2000 व 1500 रुपए की फौरी आर्थिक सहायता राशि जारी की। मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंबा के एमएस डॉ देवेंद्र ने अस्पताल पहुंच कर उपचार व्यवस्था का जायजा लिया।