accident: साच-सतरूंडी मार्ग पर बोलेरो गिरी 4 की मौत 3 घायल

6 सवारियों को लेकर पांंगी से चंबा को आ रही थी

चंबा, ( विनोद ): पांगी घाटी को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाले साच-सतरूंडी मार्ग के बीच बोलेरो गाड़ी की दुर्घटना में 4 लोगों की जान जाने व 3 के घायल होने की सूचना है। डीएसपी चंबा अभिमन्यु वर्मा ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि घायल को उपचार के लिए तीसा अस्पताल लाया जा रहा है।

 

ये भी पढ़ें- दो वर्ष बाद धूमधाम से मिंजर मेला शुरू हुआ।

 

पुलिस के अनुसार यह वाहन दुर्घटना दोपहर बाद हुई। गाड़ी पांगी से चंबा की तरफ आ रही थी जिसमें चालक सहित 7 लोग सवार थे। मृतकों के गाड़ी चालक के शामिल होने की भी बात पुलिस ने कही है।

मिंजर मेला के शुभारंभ के मौके पर इस दुखद दुघर्टना के घटित होने से लोगों ने चिंता जताई। इस मार्ग पर बीते दो से तीन माह के दौरान एक के बाद एक वाहन दुघर्टना घटी है जिसमें कई लोगों की जाने जा चुकी है तो कई घायल हुए है।

 

ये भी पढ़ें: क्या रणजीत बाबा की नाईट होगी रद्द ?

 

पुलिस का कहना है कि जैसे ही इस वाहन दुर्घटना के बारे में सूचना मिली तो पुलिस थाना तीसा के साथ बैरागढ़ में मौजूद पुलिस चौकी से पुलिस दल घटना स्थल पर रवाना हो गए। मौके पर पहुंच कर घायलों को सड़क पर पहुंचाने के साथ ही उन्हें तीसा अस्पताल लाया जा रहा है। डीएसपी के अनुसार अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।