गुज्जर समाज कल्याण सभा विरोधी गुट के खिलाफ कानूनी कार्रवाई को अंजाम देगा-गामा

चंबा,( विनोद ): चंबा में गुज्जर समाज कल्याण सभा ने ऐलान किया है कि कुछ लोग अपने फायदे के लिए इस समुदाय के नाम का इस्तेमाल कर रहे है, ऐसे लोगों के खिलाफ जल्द कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। शुक्रवार को जिला मुख्यालय चंबा में गुज्जर समाज कल्याण सभा चंबा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष गुलाम रसूल व महासचिव समाऊन ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए यह बात कही।

 

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सोसायटी एक्ट के अनुसार पंजीकृत नाम की संस्था से मिलता जुलता नाम नहीं रखा जा सकता है और गुज्जर समाज कल्याण सभा चंबा हिमाचल प्रदेश सोसायटी पंजीकरण एक्ट के तहत पंजीकृत है। ऐसे में दूसरा गुट जो खुद को गुज्जर कल्याण सभा बता रहा है वह उक्त एक्ट की उल्लंघना कर रहा है। इसलिए उक्त सभा और उसके अध्यक्ष के खिलाफ शीघ्र कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

 

ये भी पढ़ें: गुज्जर कल्याण सभा ने केंद्र से यह मांगा।

 

गुलाम रसूल गामा ने कहा कि कुछ लोगों ने गुज्जर समुदाय को अपनी आय का माध्यम बना रखा है। एक सरकारी आर्थिक सहायता प्राप्त संस्था में एक ही परिवार के तीन लोग कार्यरत है और हर माह वे हजारों रुपए का वेतन उक्त संस्था से प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो खुद को 5वीं बार प्रधान बता रहे हैं वह यह तो बताए कि अब तक उन्होंने गुज्जर समुदाय के लिए क्या किया।

 

चंबा में गुज्जर समाज कल्याण सभा का बड़ा ऐलान

गुज्जर कल्याण समाज सभा के पदाधिकारी 

 

ये भी पढ़ें: चंबा का गुज्जर समुदाय दो गुटों में बंटा।

 

गामा ने कहा कि अब जिला चंबा का गुज्जर समुदाय शिक्षित हो रहा है जिसके चलते वह ऐसे लोगों की चालबाजियों को भली भांति जान चुका है जो गुज्जरों के नाम पर अपनी जेबे भरने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर ऐसे लोग अभी भी बाज नहीं आए तो गुज्जर समाज कल्याण सभा चंबा आने वाले दिनों के उनके कारनामों को उजागर करने से गुरेज नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि जिला चंबा के 90 प्रतिशत गुज्जर समुदाय के लोगों ने गुज्जर समाज कल्याण सभा के प्रति अपना विश्वास जताया है और यही वजह है कि वीरवार को सभा की आम बैठक में उनकी भारी उपस्थिति दर्ज की गई।

 

ये भी पढ़ें: एचआरटीसी ने बस समय सारणी जारी की।