×
12:22 am, Saturday, 15 February 2025

गुज्जर कल्याण सभा चंबा ने गुज्जर समुदाय के लिए सरकारी नौकरियों में अलग से आरक्षण मांगा

चंबा, ( विनोद ): हिमाचल गुज्जर समुदाय को सरकारी नौकरी में विशेष आरक्षण दिया जाए ताकि समाज का यह पिछड़ा वर्ग भी विकास की मुख्यधारा में साथ मिलकर चलने में सफल हो सके। जिला मुख्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए हसनदीन ने इस समुदाय के लिए सरकारी नौकरी में अलग से आरक्षण मांगा। इससे पूर्व वीरवार को चंबा में गुज्जर कल्याण सभा चंबा की नई कार्यकारिणी का गठन हुआ जिसमें हसनदीन को सभा का 5वीं बार अध्यक्ष चुना गया।

 

हसनदीन ने कहा कि इस वर्ग को अन्य अनुसूचित जाति की तर्ज पर आरक्षण की सुविधा तो हासिल है लेकिन जब तक गुज्जर वर्ग के लिए अगल से आरक्षण की व्यवस्था नहीं की जाती है तब तक यह वर्ग अपना विकास नहीं कर सकता है क्योंकि अनुसूचित जनजाति वर्ग में शामिल अन्य वर्गों के मुकाबले यह वर्ग अभी तक शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ा हुआ है।

 

ये भी पढ़ें: चंबा-भरमौर मार्ग के जल्द खुलने की उम्मीद जगी।

 

ऐसे में यह वर्ग अन्य अनुसूचित जनजाति वर्ग के साथ मुकाबला करने में सक्षम नहीं है। यही वजह है कि इस वर्ग के पढ़े लिखे नौजवान सरकारी नौकरियों को पाने में सफल नहीं हो पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह वर्ग केंद्र सरकार से आग्रह करता है कि एसटी वर्ग के लिए सरकारी नौकरियों में जो साढ़े 7 प्रतिशत के आरक्षण की व्यवस्था की गई है उसमें से 2 प्रतिशत का कोटा अलग से इस वर्ग के लिए सुरक्षित रखा जाए ताकि गुज्जर समुदाय के शिक्षित नौजवान सरकारी नौकरी पाने में कामयाब हो सके। इस मौके पर सभा के महासचिव मोहम्मद रफी सहित कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

 

ये भी पढ़ें: चमीणू में गुज्जर समुदाय की आम सभा आयोजित हुई।
About Author Information

VINOD KUMAR

गुज्जर कल्याण सभा चंबा ने गुज्जर समुदाय के लिए सरकारी नौकरियों में अलग से आरक्षण मांगा

Update Time : 08:57:48 pm, Thursday, 13 July 2023
चंबा, ( विनोद ): हिमाचल गुज्जर समुदाय को सरकारी नौकरी में विशेष आरक्षण दिया जाए ताकि समाज का यह पिछड़ा वर्ग भी विकास की मुख्यधारा में साथ मिलकर चलने में सफल हो सके। जिला मुख्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए हसनदीन ने इस समुदाय के लिए सरकारी नौकरी में अलग से आरक्षण मांगा। इससे पूर्व वीरवार को चंबा में गुज्जर कल्याण सभा चंबा की नई कार्यकारिणी का गठन हुआ जिसमें हसनदीन को सभा का 5वीं बार अध्यक्ष चुना गया।

 

हसनदीन ने कहा कि इस वर्ग को अन्य अनुसूचित जाति की तर्ज पर आरक्षण की सुविधा तो हासिल है लेकिन जब तक गुज्जर वर्ग के लिए अगल से आरक्षण की व्यवस्था नहीं की जाती है तब तक यह वर्ग अपना विकास नहीं कर सकता है क्योंकि अनुसूचित जनजाति वर्ग में शामिल अन्य वर्गों के मुकाबले यह वर्ग अभी तक शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ा हुआ है।

 

ये भी पढ़ें: चंबा-भरमौर मार्ग के जल्द खुलने की उम्मीद जगी।

 

ऐसे में यह वर्ग अन्य अनुसूचित जनजाति वर्ग के साथ मुकाबला करने में सक्षम नहीं है। यही वजह है कि इस वर्ग के पढ़े लिखे नौजवान सरकारी नौकरियों को पाने में सफल नहीं हो पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह वर्ग केंद्र सरकार से आग्रह करता है कि एसटी वर्ग के लिए सरकारी नौकरियों में जो साढ़े 7 प्रतिशत के आरक्षण की व्यवस्था की गई है उसमें से 2 प्रतिशत का कोटा अलग से इस वर्ग के लिए सुरक्षित रखा जाए ताकि गुज्जर समुदाय के शिक्षित नौजवान सरकारी नौकरी पाने में कामयाब हो सके। इस मौके पर सभा के महासचिव मोहम्मद रफी सहित कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

 

ये भी पढ़ें: चमीणू में गुज्जर समुदाय की आम सभा आयोजित हुई।