Banikhet Ashadh Nag fair fun : जिला स्तरीय आषाढ़ नाग मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में हिमाचली लोक गायक के.एस.प्रेमी व पीयूष राज के नाम रही। इन लोक कलाकारों ने अपनी मधुर आवाज में चंबयाली व हिमाचली लोकगीत पेश कर खूब वाहवाही लूटी।
बनीखेत, ( सूर्यवंशी ) : लोक गायक(Folk singer) के.एस. प्रेमी ने अपने कार्यक्रम की शुरुआत भगवान शिव के भजन शुरुआत की। जिसके बाद भोले शिव सामिया, महादेवा ओ महादेवा, गोरा गोरा रंग तेरा, हाय मेरी सोहणीए, कुंगुए दा केसर दा, इक अधिया मंगाई जा रे, आदि कई नॉनस्टॉप(nonstop) गीत गाकर दर्शकों को झुमाया। पीयूष राज ने चंबा का लोकप्रिय लोक गीत सांय-सांय मत कर राविए, अज, छत्तराडी कल राखा, लाल चिड़िए, तेरिया मुहब्बता ने मारी सटिया, आदि गीत(Song) गाकर दर्शकों को नाचने को मजबूर किया।
कार्यक्रम की शुरुआत स्थानीय कलाकारों से हुई। लक्की ठाकुर, राखी गौतम, कर्ण आदि कलाकारों ने भी खूब समा बांधा। स्थानीय लोक कलाकारों ने अपनी दमदार प्रस्तुति से लोगों का खूब मनोरंजन किया। सभी कलाकारों ने पहाड़ी, पंजाबी व हिंदी फिल्मी गीत(hindi film songs) पेश कर लोग से सराहना पाई। बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी दर्ज हुई।
ये भी पढ़ें : हिमाचल का पीपलू मेला धूमधाम से संपन्न, यह रहे मुख्यातिथि।
एस.डी.एम. डलहौजी(dalhousie) अनिल भारद्वाज, तहसीलदार रमेश चौहान व जिला भाषा अधिकारी, तुकेश शर्मा भी मौजूद रहे। एस.डी.एम. डलहौजी ने आश्वासन दिया कि इस मेले को और बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मेले में चंबा की लोक संस्कृति से जुड़े स्थानीय कलाकारों को प्राथमिकता दी गई है ताकि चंबा की लोक गायन से जुड़ी प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिल सके।
ये भी पढ़ें : 55 करोड़ से बुझेगी चंबा की इन पंचायतों की प्यास।