अंजुमन इस्लामिया चुराह की शिकारी गांव में बैठक आयोजित, मुख्यमंत्री का आभार जताया

चंबा, ( विनोद ): अंजुमन इस्लामिया चुराह ने रविवार को शिकारी मोड़ गांव में बैठक की जिसकी अध्यक्षता अंजुमन इस्लामिया चुराह अध्यक्ष हसनदीन ने की। बैठक में अंजुमन चुराह की कार्यशैली को लेकर चर्चा करते हुए यह निर्णय लिया गया कि इसकी सक्रियता को बढ़ाने के लिए हर माह बैठक आयोजित की जाए।

 

नकरोड़ में बनी अवैध दुकानों को गिराने के मामले पर मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के बाद संबंधित दुकानदारों को मिली राहत पर मुख्यमंत्री का आभार प्रस्ताव पारित किया। बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि चुराह में सौहार्दपूर्ण माहौल को कायम रखने के लिए चुराह अंजुमन का प्रत्येक सदस्य किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति को देखते ही तुरंत पुलिस-प्रशासन को सूचित करें ताकि कोई भी आपसी भाईचारे को खराब करने की अपनी नापाक मंशा को अंजाम देने में कामयाब न हो।

 

ये भी पढ़ें: 30 तक इसे दे अंजाम वरना सरकारी राशन होगा बंद।

 

बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा चुराह के लिए शॉपिंग कॉम्प्लेक्स (shopping complex) को स्वीकार करने पर अंजुमन ने खुशी जताते हुए कहा कि इसके बनने से कई परिवारों को राहत मिलेगी तो साथ ही बेरोजगारों के लिए स्वरोजगार के नये रास्ते खुलेंगे।

 

बैठक में ये रहें मौजूद

अंजुमन इस्लामिया के महासचिव नजमदीन, अब्दुल मजीद, कानूनी सलाहकार लतीफ मोहम्मद, वरिष्ठ सलाहकार अब्दुल मजीद, कोषाध्यक्ष लतीफ मुहम्मद व सदस्य कासमदीन, पीर मोहम्मद, नसीर अहमद, वशीर मुहम्मद सादिक, जान मोहम्मद, प्यारदीन, खैर मोहम्मद, निजामदीन, गुलजार मुहम्मद, हाजी दीन मोहम्मद, हाजी लाली व गुलाम रसूल सहित अन्य मौजूद रहे। 

 

ये भी पढ़ें: पांगी घाटी के उत्पादों को जल्द मिलेगा बाजार।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *