चंबा,(विनोद): स्कूली बच्चों से भरी गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त Accidentहोने के मामले में 1 और स्कूली बच्चे ने दम तोड़ा है। इस वजह इस वाहन हादसे में मरने वाले बच्चों की संख्या बढ़कर अब 2 हो गई है। ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि वीरवार को इस वाहन दुर्घटना में घायल हुए एक बच्चे ने मेडिकल कॉलेज टांडा में दम तोड़ दिया है। डीएसपी चंबा अभिमन्यु वर्मा ने इस बात की पुष्टि की है।
जानकारी के अनुसार वीरवार को स्कूली बच्चों से भरी जो गाड़ी गिरी थी उसमें सवार 8 वर्षीय उमंग पुत्र लेखराज निवासी गांव कलेई डाकघर सराहन गंभीर रूप से घायल हुआ था। उसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा लाया गया था जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी हालत को नाजुक पाते हुए उसे मेडिकल कॉलेज टांडा रेफर किया।
मेडिकल कॉलेज टांडा पहुंचने पर घायल बच्चे ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पुलिस कार्रवाई करने में जुटी हुई है।
गौरतलब है कि वीरवार दोपहर को चंबा उपमंडल के दायरे में आने वाले साहो क्षेत्र में एक बोलेरो गाड़ी जिसमें की एक निजी स्कूल के बच्चे सवार होकर घर को जा रहे थे तो गाड़ी रास्ते में ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। जिसमें सवार 7 बच्चों में एक की मौत हो गई थी लेकिन बीती शाम को एक और बच्चों की मौत होने से अब यह आंकड़ा बढ़कर 2 हो गया है।