Health News : हिमाचल प्रदेश में हृदयाघात के मामले बढ़े, हार्ट स्पेशलिस्ट ने बड़ी बात कही
heart attack in himachal pradesh : 10 वर्षों में हिमाचल प्रदेश में हृदयाघात के मामले बढ़े और हिमाचल का युवा वर्ग इसकी जकड़ में आ रहा हैं। हिमाचल के हार्ट स्पेशलिस्ट ने यह खुलासा किया। lifestyle में आए बदलाव को इसके लिए जिम्मेदार बताया तो साथ ही नशे का प्रभाव भी कहा।
चंबा, ( विनोद ): igmc shimla में कार्डियो विभाग के सहायक प्रोफेसर गोल्डमेडलिस्ट डा. राजीव मरवाह ने यह खुलासा किया। उन्होंने कहा कि चिंता की बात है कि हिमाचल के युवा ह्दय रोग की जकड़ में आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि 10 वर्षे पहले जहां इक्का-दुक्का मामले सामने आते थे अब हर वर्ष सैकड़ों मामले सामने आ रहे है।
हार्ट विशेषज्ञ डॉ राजीव मरवाह एक महिला की जांच करते
ह्दय रोग विशेषज्ञ ने इसके लिए पूरी तरह से लोगों की अपनी जीवन शैली में आए बदलाव को जिम्मेदार बताया। उन्होंने कहा कि यह भी चिंता की बात है कि आज चंबा में खेलने के स्थान भी बेहद कम रह गए है। जिस कारण युवा खेल मैदान से दूर होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि हृदय रोग बढ़ाने में कहीं न कहीं यह कारण भी जिम्मेवार है। उन्होंने...