Chamba News : पांगी नहीं पहुंची परीक्षा सामग्री, बोर्ड परीक्षा को 2 दिन शेष बचे
Pangi Exam : हिमाचल बोर्ड परीक्षा 2 दिन बाद शुरू होंगी लेकिन पांगी में प्रश्न पत्र नहीं पहुंचे। पांगी प्रशासन, शिक्षा विभाग, हिमाचल शिक्षा बोर्ड सहित परीक्षार्थी बच्चों सहित उनके अभिभावक चिंतित।
चंबा,( विनोद ): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू हो रही है लेकिन अभी तक जिला चंबा की जनजातीय पांगी घाटी में बोर्ड के प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिकाएं नहीं पहुंची है।
मौसम ने अड़गा डाला
हालांकि सोमवार को धर्मशाला स्कूल शिक्षा बोर्ड ने कुल्लू से पांगी(Kullu to Pangi) को हेलीकाप्टर(helicopter) सेवा के माध्यम से बोर्ड परीक्षा सामग्री भेजने की व्यवस्था की लेकिन मौसम की खराबी की वजह से हवाई उड़ान नहीं पाई। मंगलवार को भी हवाई उड़ान के माध्यम से पांगी को परीक्षा सामग्री भेजने की बोर्ड ने बात कही थी लेकिन फिर मौसम ने साथ नहीं दिया।
बोर्ड ने अब यह व्यवस्था की
परीक्षा को बचे महज 2 दिनों को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने पांगी को प्रश्न पत्र सड़क मार्ग से भेजने का फैसला लिया, जिसके चलते मंगलवार को कुल्लू-लाहौल-स्पीति मार्ग से पांगी को प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिकाएं भेजने की व्यवस्था की।
भारी बर्फबारी से परेशानी पेश आई
गौरतलब है कि बीते दिनों पांगी घाटी के साथ लाहौल-स्पीति में भारी...