Demand for road facilities for Lanot

Chamba News : सलूणी के 7 गांवों को सड़क की दरकार, 20 वर्षों से है सड़क बनने का इंतजार

Demand for road facilities for Lanot : डल्हौजी विधानसभा के एस.सी.व एस.टी. बाहुल्य 7 गांव को सड़क की दरकार है। बार-बार मांग करने पर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही। इस वजह से ग्रामीणों ने अब यह कदम उठाया। तेलका, ( भारद्वाज ): सलूणी उपमंडल के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत लनोट के अनुसूचित जाति(scheduled caste) एवं अनुसूचित जनजाति(scheduled tribe) बाहुल्य सात गांवों अब तक सड़क सुविधा से वंचित है। हालांकि 20 वर्ष पूर्व लिंक रोड़ मूलेड नवतोड़ से बंजला के बीच प्रस्ताव इस निर्माणाधीन सड़क का सर्वे किया गया। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में प्रयोग होने वाली निजी भूमि को विभाग के नाम कर दिया। बावजूद आज तक सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया। सड़क सुविधा से अछूता लनोट का एक गांव लनोट पंचायत उपप्रधान अशोक कुमार ने बताया कि उनकी पंचायत के गांव बंजला, भरेड़ी, हलण-1, हलण-2, भलूई, सीर व भराडोग अनुसूचित जाति एवं जनजाति बाहुल्य गांव हैं जो सड़क सुविधा से अछूते हैं। 500 की आबादी को आज भी 6 किलोमीटर की पैदल दूरी तय करने को मजबूर। मान सिंह,नारद,नेक राम,कर्म चंद,गुरदेव प्रतापू,टेकचंद,जीतसिंह मीरचंद,चुहड़ू,भांतो जयवंति,मानसिंह, चैनलाल का कहना है कि गांवों में...

Continue reading