e-kyc latest news

Chamba News : किसान सम्मान निधि से वंचित रहेंगे जिला चंबा के 8 हजार 170 किसान

e-kyc latest news : ई-केवाईसी न करवाने के कारण जिला चंबा के 8 हजार 170 किसानों को किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त नहीं मिलेगी। जिला चंबा के किसानों के पास 7 मार्च तक का ही समय है। चंबा, ( विनोद ): प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े जिला चंबा के 8170 किसानों को 16वीं किस्त से वंचित रहना पड़ सकता है। इसकी वजह किसानों की ओर से ई-केवाईसी न करवाना है। अभी तक जिला चंबा के 69,730 किसानों में से 59,092 ने ही ई-केवाईसी(e-KYC) करवाई है। ऐसे में विभाग ने बचे हुए किसानों को सात मार्च से पहले ई-केवाईसी करवाने का आग्रह किया है। किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जिले में करीब 69 हजार 730 किसान जुड़े हैं। हर वर्ष दो-दो हजार रुपये की तीन किस्त चार माह के बाद इनके खाते में पड़ती हैं। PM KISAN SAMMAN NIDHI कि 15वीं किश्त के बाद अब 16वीं किस्त किसानों के खाते में पड़ने की तारीख निर्धारित हो चुकी है लेकिन अभी भी जिला चंबा के 8,170 किसानों ने ई-केवाईसी नहीं करवाई है। ये भी पढ़ें : चंबा के वन विभाग का अनौखा कारनामा, जांच शुरू। शेष बचे हुए किसानों ने सात मार्च से पहले ई-केवाईसी नहीं करवाया तो उन्हें 15 मार्च...

Continue reading