डल्हौजी विधायक आशा ने CM व स्वास्थ्य मंत्री पर बोला हल्ला

मेडिकल कॉलेज चंबा के लिए 26 डाक्टरों की तैनाती को लेकर जारी आदेशों को लेकर डल्हौजी विधायक आशा कुमारी ने सरकार की इच्छाशक्ति व मंशा को लेकर सवालिया निशान लगाया है। उन्होंने cm को heath minister यह सीख देने की बात कही।

Continue reading

Development हेतु mla के साथ समन्वय व संवाद जरुरी

शुकवार को जिला मुख्यालय में जिला परिषद की बैठक आयोजित हुई जिसमें विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने शिरकत की। बैठक में विकास को लेकर चर्चा की गई तो साथ ही जिला परिषद सदस्यों ने विकास कार्यों को लेकर आ रही धन की कमी सहित पंचायत विभाग में चल रही स्टॉफ की कमी के संदर्भ में विधानसभा उपाध्यक्ष को एक मांग पत्र सौंपा। बैठक में अगली बैठक में जिला के सभी विधायकों को आमन्त्रित करने की भी बात कही गई।

Continue reading

मुख्यमंत्री ने जरयाल की ताजपोशी कर एक तीर से दो निशाने किए

पार्टी व संगठन के शीर्ष नेताओं ने मुलाकात कर जरयाल ने आभार जताया   सिहुंता, 27 जुलाई (इशपाक): मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भटियात विधायक बिक्रम सिंह जरयाल की मुख्य सचेतक पद पर ताजपोशी कर एक तीर से दो निशाने किए है। नई जिम्मेवारी मिलने पर मंगलवार को मुख्य सचेतक बिक्रम सिंह जरयाल ने पार्टी के शीर्ष नेताओं व संगठन के पदाधिकारियों के साथ मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व हरियाणा, चंडीगढ़,पंजाब और हिमाचल के प्रभारी सौदान सिंह, हिमाचल प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी संजय टंडन, भाजपा संगठन मंत्री पवन राणा से शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल से भी शिष्टाचार भेंट की है। इस मौके पर इन नेताओं ने बिक्रम जरयाल को मिलने वाली नई जिम्मेवारी के लिए बधाई दी तो साथ ही उम्मीद जताई कि बिक्रम जरयाल इस पद पर बेहतर कार्य करके अपनी नई पहचान बनाएंगे। गौरतलब है कि भटियात विधायक बिक्रम जरयाल की इस ताजपोशी के साथ ही भटियात के साथ-साथ जिला चंबा का प्रदेश की राजनीति में कद बढ़ा है। यूं तो चुराह विधायक हंसराज प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष तो है लेकिन जिला चंबा को कैबिनेट रैंक नहीं मिलने से जिला चंबा के लोगों में...

Continue reading

सोलर लाइट्स और सोलर लैंप के वितरण में हुई अनयमितताओं की होगी जांच 

भरमौर-पांगी विधायक जिया लाल कपूर ने जारी किए आदेश परियोजना सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोले विधायक पांगी, 26 जुलाई (किशन राणा): पांगी के साच में आयाेजित कार्यक्रम में सोलर लाइट्स और सोलर लैंप वितरण कार्यक्रम में अनयमितताओं की जांच होगी। भरमौर-पांगी विधायक जियालाल कपूर ने सोमवार को घाटी मुख्यालय किलाड़ में आयोजित परियोजना सलाहकार समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह आदेश जारी किए। इसके लिए उन्होंने आवासीय आयुक्त पांगी को इस जांच का जिम्मा सौंपा। इस बैठक में  पांगी घाटी में चल रहें विकास कार्यो की समीक्षा करते हुए बैठक को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि पांगी उपमंडल में विभिन्न विकासात्मक योजनाओं के कार्यान्वयन को लेकर जनजातीय उपयोजना के तहत जारी वित्त वर्ष के दौरान 68 करोड़ की राशि व्यय की जा रही है। पांगी  घाटी में विभिन्न विभागों द्वारा कार्यान्वित की जा रही विकासात्मक  योजनाओं के तहत अर्जित उपलब्धियों की समीक्षा करते हुए विधायक जियालाल कपूर ने कहा कि सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए पंचायत स्तर पर जागरूकता गतिविधियां आरंभ की जाएं। ताकि लोग योजनाओं से जुड़कर लाभ उठा सके। विधायक ने बैठक में यह भी निर्देश दिए कि घाटी में सीमित कार्य दिवस के चलते...

Continue reading

सत्ता की चकाचौंध से कोसा दूर यह व्यक्ति

सत्ता या फिर विपक्ष का दौर हो बस पार्टी के प्रचार प्रसार में जुटा रहता चुराह, 21 जुलाई (दलीप): अक्सर सत्ता की चकाचौंध से नेताओं की आंखें चौंधिया जाती है लेकिन आज हम एक ऐसे व्यक्ति की बात करने जा रहे है जिसके लिए सत्ता व विपक्ष कोई मायने नहीं रखता है। वह तो बस पार्टी के प्रचार प्रसार में जुटा रहता है। हम यहां बात कर रहे हैं अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास निगम के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रदेश भाजपा सचिव तथा कांगड़ा जिला के भाजपा प्रभारी अधिवक्ता जय सिंह की। विपक्ष के समय जय सिंह ने पूरे पांच वर्ष पार्टी के प्रचार के साथ सत्ताधारी दल की जनविरोधी नीतियों से जनता को रूबरू करवाने के लिए चुराह विधानसभा के कौन-कौन तक अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई। अब जबकि उनकी पार्टी सत्तासीन है बावजूद इसके भाजपा का यह सिपाही बीते साढ़े तीन वर्षों से सर्दी, गर्मी व बरसात की परवाह किए बगैर प्रदेश की जयराम सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की धुन में मगन है। इसमें कोई दोराय नहीं है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को इसका लाभ मिलेगा तो साथ ही अधिक से अधिक लोग सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकेंगे। यूं तो जय सिंह को...

Continue reading

बरसात सिर पर लेकिन अभी तक आर्थिक राहत नहीं मिली

बीती बरसात में घर की पिछली दीवार गिरी लेकिन मुआवजा न मिलने से घर गिरने की कगार में बनीखेत, 6 जुलाई (गोल्डी): बरसात में घर के पीछे की दीवार भरभरा कर गिर गई थी। अब दूसरी बरसात सिर पर है लेकिन अभी तक आर्थिक राहत नहीं मिली है। इस वजह से इस बार की बरसात कही हमारे परिवार को न निगल ले। यह बात भटियात विधानसभा क्षेत्र के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत वैली के गांव खड्डी के रहने वाले सुरेंद्र कुमार का कहना है।  उसने बताया कि बीते बरसात की भेंट जब उसके घर की दीवार भेंट चढ़ी थी तो सूचना मिलते ही क्षेत्र के पटवारी ने मौका किया और रिपोर्ट बना कर आगे भेज दी। इस प्रक्रिया से प्रभावित परिवार को सरकारी हाथों का सहारा आर्थिक राहत के रूप में मिलने की उम्मीद जगी थी लेकिन अफसोस की बात है कि शिफारिश व पहुंच न होने की वजह से एक वर्ष बीतने वाला है लेकिन अभी तक प्रभावित परिवार को सरकार की ओर से कोई भी आर्थिक मदद जारी नहीं की गई है। यही वजह है कि इस बीपीएल परिवार को खस्ता हालत घर में रहने को मजबूर होना पड़ रहा है। समय रहते इस घर की सुध नहीं...

Continue reading

2 किलो से अधिक चरस सहित दो धरे

चरस सहित जसौरगढ़ के जीरों प्वाइंट पर रेन शैड़ के पास रंगे हाथों धरा ASI करतार सिंह की अगुवाई वाली पुलिस टीम को चरस मामला पकड़ने में हासिल हुई सफलता चंबा, 5 जुलाई (विनोद): चरस सहित दो लोगों को धरने में कामयाबी हासिल हुई है। धरे गए आरोपियों के कब्जे से 2 किलो 52 ग्राम चरस बरामद हुई है। प्रदेश पुलिस के राज्य मादक पदार्थ निषेध दस्ता कांगड़ा का यह सफलता हासिल हुई है। पुलिस थाना तीसा में दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। दोपहर बाद आरोपियों को अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा। दस्ते के प्रभारी एएसआई करतार सिंह को गुप्ता सूचना मिली थी कि चरस की खेप चुराह से बाहर जा रही है। इस पर उक्त पुलिस कर्मचारी ने दस्ते के सदस्य मुख्य आरक्षी विक्रांत कैला, एचएचसी मोहम्मद असलम, मनोहर व आरक्षी संजय कुमार के साथ मिलकर संभावित क्षेत्र में अपनी पेट्रोलिंग शुरू की। जसौरंगढ़ चौक पर मौजूद जब यह दस्ता जसौरगढ़-चंबा-तीसा मार्ग के जीरो प्वाईंट के पास मौजूद रेन शैल्टर के करीब पहुंचा तो उसने वहां दो लोगों को पैदल जाते हुए देखा। पुलिस के इस दस्ते ने उन्हें शंका होने पर रोका और जब शक...

Continue reading

यूं तो है 3 मगर बनीखेत को एक भी नसीब नहीं

डल्हौजी की 2 दर्जन से अधिक पंचायतों के बच्चों को यह सुविधा हासिल नहीं बनीखेत, 30 जून (गोल्डी): यूं तो बनीखेत क्षेत्र डल्हौजी विधानसभा क्षेत्र को प्रमुख अंग है लेकिन इसके साथ राजनैतिक दृष्टि से इस कदर उपेक्षापूर्ण व्यवहार किया जा रहा है कि इस क्षेत्र के बच्चों को कालेज स्तर की शिक्षा प्राप्त करने के लिए 100 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। यह बात और है कि इस विधानसभा क्षेत्र के दायरे में आने वाले उपमंडल सलूणी में एक या दो नहीं बल्कि तीन सरकारी कालेज मौजूद हैं जिनकी आपस में दूरी महज 15 से 20 किलोमीटर के बीच की है। इस वजह से न चाहते हुए भी बनीखेत के लोगों के मन में क्षेत्रवाद की आंशका पैदा होती है। जानकारी के अनुसार डल्हौजी विधानसभा क्षेत्र के दायरे में आने वाली करीब 2 दर्जन पंचायतों के बच्चों को सरकारी कालेज की शिक्षा सुविधा प्राप्त करने के लिए चंबा या फिर चुवाड़ी कालेज जाना पड़ता है। इन दोनों कालेजों की बनीखेत से एक तरफा दूरी करीब 50 किलोमीटर है। ऐसे में इस क्षेत्र के गरीब बच्चों को इतनी अधिक दूरी होने की वजह से या तो कालेज स्तरीय शिक्षा प्राप्त करने से वंचित रहना पड़ता...

Continue reading