भगवान दत्तात्रेय जयंती 2023 : जिला चंबा में आजभांति धूमधाम से मनाई जाएगी
हिमाचल के जिला चंबा में भगवान दत्तात्रेय जयंती 2023 धूमधाम से मनाई जाएगी। चंबा के दशनाम अखाड़ा में इस पावन अवसर पर विशाल भंडारा आयोजित होगा।
चंबा ( विनोद ): भगवान दत्तात्रेय जयंती 2023( Bhagavaan Dattatrey Jayantee 2023) दशनाम जूना अखाड़ा चंबा में हर वर्ष की भांति धूमधाम से मनाई जाएगी। सोमवार को चंबा के दशनाम जूना अखाड़ा में रामायण पाठ का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर भक्तों ने भजन कीर्तन किया और प्रसाद वितरण के साथ ही रामायण पाठ शुरू हुआ जो मंगलवार की दोपहर को हवन की पूर्णाहुति के साथ संपन्न होगा।
भगवान दत्तात्रेय का जन्म
इस धार्मिक कार्यक्रम बारे जानकारी देते हुए श्री दशनाम जूना अखाड़ा चंबा के महंत यतेंद्र गिरी ने बताया कि भगवान दत्तात्रेय का जन्म पौराणिक कथा के अनुसार, एक बार नारद जी माता पार्वती के पास जाकर देवी अनुसूया के पतिव्रत धर्म का गुणगान करने लगे। वहां मौजूद तीनों देवियों को इस बात से ईर्ष्या होने लगी। नारद जी के विदा होने के बाद वे तीनों देवियां अत्रि ऋषि की पत्नी देवी अनुसूया के पतिव्रत धर्म को तोड़ने को लेकर चर्चा करने लगीं।
परिणामस्वरुप तीनों देवियों ने अपने पतियों से देवी अनुसूया का पतिव्रता धर्म तोड़ने के लिए कहा। विवश होने पर त्रिदेव ब्रह्मा ( Lord Brahma), विष्णु(Lord Vishnu) ...