रावी में कार समाई पति की मौत पत्नी लापता

रावी में इस वजह से कार जा गिरी

सोमवार सुबह घर से चंबा अस्पताल आए थे और दोपहर बाद घर को वापिस लौट रहे थे

भरमौर, 20 सितंबर (ममता ठाकुर): रावी नदी में एक कार के गिरने से उसमें सवार दो लोगों में पुरूष की मौत हो गई जबकि महिला लापता है। यह दुर्घटना सोमवार दोपहर करीब 3 बजे पठानकोट-चंबा-भरमौर NH मार्ग पर घटी। गाड़ी चालक का शव नदी में गिरी कार के भीतर से ही बरामद हुई है जबकि महिला की तलाश के लिए सर्च ऑप्रेशन जारी है। मामले की पुष्टि SP चंबा अरूल कुमार ने की है।
पुलिस के अनुसार सोमवार दोपहर को पुलिस स्टेशन भरमौर में एक सूचना प्राप्त हुई कि दुर्गेठी नामक स्थान से 300 मीटर आगे डकोग की तरफ एक गाड़ी नम्बर HP 46-5050 जब चंबा से भरमौर की तरफ जा रही थी तो दुर्गठी के पास ऊपर पहाडी की तरफ से एक गाय गाड़ी के ऊपर आ गिरी।
इस कारण से गाड़ी चालक हड़बड़ा गया और उसने गाड़ी पर से अपना नियन्त्रण खो दिया। इस कारण से कार सड़क से नीचे रावी नदी में जा गिरी। इस दुर्घटना के बारे में सूचना मिलते ही पुलिस स्टेशन भरमौर से पुलिस टीम, फायर सर्विस, होमगार्ड व स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचे।
रावी के बीचों बीच गिरी कार।

रावी के बीचों बीच गिरी कार।

मौके पर पूछताछ से पता चला के इस गाड़ी में पवन कुमार और उसकी पत्नी जो सुबह 7- 8 बजे चंबा अस्पताल के लिए आए थे और वापिस अपने घर रहेला जा रहे थे तो उस समय वहां मौजूद एक JCB जेसीबी ड्राइवर ने देखा कि एक गाय पहाड़ी के ऊपर से सीधे गाड़ी के बोनट और चालक के ऊपर आ गई जिससे चालक हड़बड़ा गया और गाड़ी सीधा रावी नदी में गिर गई।
बचाव कार्य किया गया। पुलिस ने गाड़ी के भीतर से चालक का शव बरामद कर लिया है जिसकी पहचान पवन कुमार (39) पुत्र नेत्र सिंह गांव रहेला डाकघर गरिमा तहसील भरमौर के रूप में की गई। गाड़ी में मृतक की पत्नी अनीता देवी (34) सवार थी जो लापता है। पुलिस टीम मौके पर मौजूद है और सर्च कार्य चल रहा है।
यह गाड़ी यह राष्ट्रीय राजमार्ग से लगभग 70 से 75 मीटर नीचे नदी में गिरी है। पवन कुमार के शव का पोस्टमार्टम भरमौर अस्पताल में करवाया जा रहा है। पुलिस इस दुर्घटना में 174 सीआरपीसी के अंतर्गत कार्यवाही को अंजाम देने में जुट गई है। 
ये भी पढ़ें-  चिट्टा सहित एक युवक धरा। 
आग के धुएं की भेंट चढ़ी 4 जिंदगियां