चंबा, 6 सितंबर (विनोद): जिला अंजुमन इस्लामिया के दिवंगत सदर सैयद दिलदार अली शाह की पुण्यतिथि पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंबा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर के माध्यम से 40 यूनिट रक्तदान किया गया।
रक्तदान शिविर के मुख्यातिथि सदर विधायक पवन नैयर को जिला अंजुमन सदर चंबा के पदाधिकारी स्मृति चिंह भेंट कर सम्मानित करते हुए।
शिविर का शुभारंभ भाजपा विधायक चंबा पवन नैयर ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में दिवंग्त दिलदार अली शाह को याद करते हुए कहा कि वह ऐसी शख्सियत थे जो गरीब व जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहते थे।
विधायक ने कहा कि 70 के दशक में जब वह बेकार थे तो उस दौरान दिलदार अली शाह ने उक्त लोक निर्माण विभाग में ठेकेदारी करने के लिए पंजीकरण करवाने के लिए कहा। वहीं से मैने ठेकेदारी के क्षेत्र में प्रवेश किया।
रक्तदान शिविर में एक महिला व दो अन्य रक्तदान करते हुए।
यही नहीं चंबा के अगर कोई भी व्यक्ति उनके पास मदद लेने के लिए पहुंच जाते थे तो दिलदार अली शाह उसकी हर संभव सहायता करने में जुट जाते थे। विधायक ने कहा कि आज जिला अंजुमन इस्लामिया चंबा उन्हीं के दिखाए हुए मार्ग पर चला हुआ है जो कि सराहनीय है।
उन्होंने कहा कि अगर जिला अंजुमन इस्लामिया चंबा ने कोविड कॉल के समाज सेवा के प्रति खुद को बेहद सक्रिय रखा। लोगों की राशन से लेकर पैसे देने तक में यह मुस्लिम संस्था आगे रही।
रक्तदान शिविर के समापन के मुख्यातिथि SDM चंबा नवीन तंवर को स्मृति चिंह भेंट कर सम्मानित करते संस्था के पदाधिकारी।
चंबा में गंगा-जमुनी तहजीब हमेशा लोगों को प्रभावित करती रही है। इसे बनाए रखने में इस प्रकार की संस्थाओं की भूमिका बेहद अहम रहती है। एक-दूसरे की मदद करके ही मजबूत समाज का निर्माण किया जा सकता है।
जिला अंजुमन इस दिशा में बेहतरीन काम कर रही है जिसके चलते उसकी जितनी सराहना की जाए उतनी कम है। इस रक्तदान शिविर के समापन पर SDM आई.ए.एस. चंबा नवीन तंवर ने बतौर मुख्यातिथि भाग लेते हुए संस्था के कार्यों को सराहना तो साथ ही उन्होंने लोगों से भी यह आह्वान किया कि वे रक्तदान करने से हरगिज गुरेज न करें।
उन्होंने कहा कि यह बेहद अच्छी बात है कि चंबा की एक धार्मिक संस्था इस प्रकार के शिविर का आयोजन करती है। उन्होंने कहा कि इससे पूरे समाज में एक अच्छा संदेश जाता है तो साथ ही दूसरी संस्थाओं को भी समाज सेवा के क्षेत्र में आगे आने की प्रेरणा मिलती है।
उन्होंने कहा कि आपके द्वारा किया गया रक्तदान किसी की जिंदगी को बचा सकता है। उन्होंने कहा कि मौजूदा कोविड कॉल में रक्तदान के प्रति युवाओं को अधिक रुचि दिखानी चाहिए ताकि रक्तदान की कमी की वजह से किसी को अपनी जान न गवानी पड़े।
इस अवसर पर जिला अंजुमन इस्लामिया के सदर सैयद डॉ. इसरार अली शाह ने सदर विधायक चंबा पवन नैयर व SDM चंबा का शिविर में आने पर संस्था की ओर से आभार प्रकट किया तो साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी संस्था समाज के किसी भी धर्म व समुदाय की अपने सामर्थ्य के अनुसार मदद करने के लिए तत्पर रहती है।
उन्होंने मेडिकल कॉलेज चंबा के प्राचार्य व MS चंबा डा. देवेंद्र का शिविर के आयोजन में सहयोग करने पर धन्यवाद किया। इस मौके पर जिला मुस्लिम वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष लतीफ मोहम्मद, जिला गुज्जर कल्याण एसोसिएशन के अध्यक्ष हसनदीन सहित जिला अंजुमन इस्लामिया के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।