Vehicle accident in Durgathi : दुर्गठी के पास वाहन दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत होने और एक के घायल होने का समाचार है। भरमौर पुलिस मौके पर पहुंच कर शवों को रावी नदी से बाहर निकालने में जुटी हुई है।
चंबा, ( विनोद ) : चंबा, ( विनोद ) : पठानकोट-चंबा-भरमौर एनएच मार्ग पर सोमवार आधी रात को दुर्गठी नामक स्थान पर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर रावी नदी में जा गिरा। इस वाहन में दो लोग सवार बताए जा रहे है जिसमें एक की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हुआ है।
सूचना मिलने पर पुलिस दुर्घटनाग्रस्त पर पहुंच गई है और राहत एवं बचाव(relief and rescue) कार्य शुरू कर दिया गया है। दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी की पहचान HP48-9560 के रूप में हुई है। मौके पर पहुंचे एएसआई यशपाल ने बताया कि यह कार दुर्घटना सोमवार की आधी रात को हुई। जिसके बारे में सुबह दूरभाष के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई।
एएसआई ने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से राहत एवं बचाव कार्य को अंजाम दिया तो साथ ही शव को कब्जे में ले लिया गया है। मृतक की पहचान दाऊद पुत्र यूसफ निवासी मोहल्ला हरदासपुर व घायल की पहचान साहिल के रूप में हुई है।
पुलिस को मिली प्रथम सूचना के अनुसार यह कार चंबा से भरमौर को जा रहा थी जो बीती रात को दुर्गठी के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर रावी नदी में जा गिरी। वाहन दुर्घटना के कारणों की जांच में जुटी है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। मृतक कार चालक के खिलाफ तेज रफ्तार व लापरवाही के साथ वाहन चलाने का मामला दर्ज कर जांच जारी है।
ये भी पढ़ें : जिला चंबा में कार गिरी, 2 की जान गई 4 घायल।