तेलका में रोड सेफ्टी वीक के माध्यम से जागरूकता रैली निकाली गई। रोड एक्सीडेंट मामलों को कम करने के उद्देश्य से कई जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। स्कूली बच्चों ने सहित अध्यापक शामिल हुए।
सलूणी,( दिनेश ): वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए बारिश व कड़ाके की ठंड के बीच सलूणी उपमंडल के दायरे में आने वाले तेलका बाजार में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तेलका के बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली। रोड सेफ्टी वीक के तहत स्कूल द्वारा इस जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
रैली की विशेषता यह रही कि कड़ाके की ठंड व बारिश के बीच भी बच्चों का इस रैली को लेकर उत्साह बिल्कुल भी कम नजर नहीं आया। स्कूल के प्रधानाचार्य संजय कुमार शर्मा ठाकुर की अगुवाई में स्कूली बच्चों ने यातायात जागरूकता से संबंधित स्लोगन बोलते हुए लोगों में प्रभावी ढंग से जागरूकता का संदेश दिया।
ये भी पढ़ें: चंबा में चिट्टा की बड़ी खेप संग तीन गिरफ्तार।
यह जागरूकता रैली बाजार से होती हुई पंचायत घर में जाकर संपन्न हुई। इस मौके पर ग्राम पंचायत मौड़ा के प्रधान व सलवा की पंचायत प्रधान बंदना कुमारी भी मौजूद रही। चंबा की आवाज टीवी ने स्कूली बच्चों व अध्यापक डीपी प्रहलाद कुमार ने जानकारी दी।