हिमाचल के चंबा में दिवाली की रात एक्सीडेंट के चलते 2 परिवारों को गहरे जख्म मिले। चंबा बस अड्डा के पास तेज रफ्तार के कारण रावी में बाइक रावी में गिरी जिस वजह से यह दुर्घटना घटी।
चंबा, ( विनोद ): दिवाली की रात चंबा में मोटर साइकिल रावी नदी में समा गई। पुलिस ने रावी नदी से मोटर साइकिल व एक शव को बरामद कर लिया है जबकि बाइक सवार दूसरे युवक की तलाश जारी है। मामले की पुष्टि जिला पुलिस प्रवक्ता जितेंद्र चौधरी ने की।
बाइक एक्सीडेंट (bike accident) की वजह तेज रफ्तार मानी जा रही है। पुलिस ने बरामद शव को मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंबा में पोस्टमार्टम करवाया। जानकारी के अनुसार सलूणी उपमंडल के दायरे में आने वाले गांव छूद्रा के रहने वाले दो युवक चंबा में अपने एक रिश्तेदार के यहां आए हुए थे।
दिपावली रात को वह अपनी बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। उनकी बाइक चंबा नया बस अड्डा के पास पहुंची तो वह अनियंत्रित होकर रावी नदी में जा गिरी। आधी रात को पुलिस को इस बाईक दुर्घटना बारे सूचना मिली। पुलिस ने दुर्घटना स्थल पर सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।
ये भी पढ़ें: चंबा में बेटे ने मां को मौत के घाट उतारा।
सोमवार की सुबह एक बार फिर अग्निशमन विभाग के साथ मिलकर डीएसपी चंबा जितेंद्र चौधरी की अगुवाई में पुलिस ने रावी नदी किनारे सर्च ऑपरेशन चलाया। घटना स्थल से करीब 4 किलोमीटर दूर परेल के पास एक शव बरामद हुआ जिसकी पहचान अभिषेक पुत्र अभिनव पटियाल निवासी गांव छूद्रा के रूप में हुई।
ये भी पढ़ें: करोड़ों के विकास कार्यों पर ठेकेदारों ने कुंडली मारी।
बाइक पर सवार दूसरा युवक लापता है जिसकी तलाश जारी है। जिला पुलिस प्रवक्ता जितेंद्र चौधरी ने बताया कि पुलिस लापता बाइक सवार की तलाश को तब तक जारी रखेगी जब तक उसे तलाश नहीं लिया जाता। उन्होंने कहा कि पुलिस ने दुर्घटना स्थल पर पड़ी बाइक को कब्जे में ले लिया है।