मणिमहेश हेलीकॉप्टर सेवा न मिलने से निराश होकर श्रद्धालु लौटे, महज इतनी उड़ाने हुई

मणिमहेश हेलीकॉप्टर सेवा यूं तो लोगों के लिए सुखद यात्रा की सुविधा मुहैया करवाती है लेकिन कई बार यह परेशानी का कारण भी बनती है। ऐसा ही कुछ शुक्रवार दोपहर बाद देखने को मिला जब इस कारण से श्रद्धालुओं को निराश होकर वापिस लौटना पड़ा।

चंबा,( विनोद ): हेलीकॉप्टर सेवा के माध्यम से मणिमहेश यात्रा करने की मन में प्रबल इच्छा लेकर आए श्रद्धालुओं को उस वक्त निराश होकर लौटना पड़ा जब उनकी इस इच्छा के बीच मौसम ने बाधक की भूमिका निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। मौसम खराब होने की वजह से भरमौर-गौरीकुंड हेलीकॉप्टर सेवा बंद करनी पड़ी।

 

मणिमहेश हेलीकॉप्टर सेवा व श्रद्धालुओं के बीच मौसम के कड़े रुख ने बाधक की भूमिका निभाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है। इस वजह से हवाई सेवा के माध्यम से मणिमहेश यात्रा करने वाले लोगों को भारी मानसिक परेशानी उठाने को मजबूर होना पड़ रहा है। शुक्रवार को भी मौसम खराब रहने की वजह से यह हवाई सेवा प्रभावित हुई। हालांकि सुबह के समय मौसम ने साथ दिया लेकिन दोपहर के बाद एक दम से मौसम का रुख कड़ा देखने को मिला।

 

परिणामस्वरूप दोपहर 3 बजे के बाद भरमौर-मणिमहेश के बीच कोई हवाई उड़ान नहीं हो पाए। हेलीकॉप्टर सेवा के प्रभावित होने की वजह से उन श्रद्धालुओं को बेहद निराशा हुई जो हड़सर-मणिमहेश डल झील के बीच की थका देने वाली 15 किलोमीटर की दूरी को पैदल तय करने में असमर्थ थे। इस स्थिति से पार पाने के लिए लोगों ने हवाई सेवा के माध्यम से अपने आराध्य देव के दर्शन करने के लिए भरमौर का रुख किया।

 

ये भी पढ़ें: मणिमहेश यात्रा पर इस कारण लगी अस्थाई रोक।

 

लोगों को यह पूरी उम्मीद थी कि आज वे अपनी इस यात्रा को पूरा करने में सफल होंगे लेकिन दोपहर बाद मौसम खराब होने की वजह से हवाई सेवा बंद हुई। जिसके चलते जिन लोगों के दोपहर बाद इस सेवा को पाने के लिए नंबर लगने वाला था उन्हें बेहद निराशा का सामना करना पड़ा। एडीसी भरमौर नवीन तंवर का कहना है सुबह सब कुछ उम्मीदों के अनुरूप ठीक चल रहा था। दोपहर तक करीब 60 उड़ाने हुई लेकिन दोपहर बाद मौसम खराब होने के चलते यह हवाई सेवा बंद कर दी गई।

 

ये भी पढ़ें: चंबा में 3 लोगों पर इस धारा के तहत मामला दर्ज।