सलूणी, ( दिनेश ): हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के उपमंडल सलूणी में ट्रैक्टर दुर्घटना में चालक की मौत हो गई। ट्रैक्टर में सवार एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कार्रवाई को अंजाम दिया। मृतक के शव का सिविल अस्पताल सलूणी में पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस थाना किहार में मामला दर्ज किया गया।
जानकारी के अनुसार यह ट्रैक्टर दुर्घटना उस वक्त घटी जब सोमवार सुबह 26 वर्षीय विशाल पुत्र चतरो राम निवासी गांव फगडोटू डाकघर सिंगाधार तहसील सलूणी जिला चंबा ट्रैक्टर लेकर के धारगला-बरोटी मार्ग पर जा रहा था। बरोटी के पास पहुंचने पर अचानक उसका ट्रैक्टर पर से नियंत्रण बिगड़ गया। इससे पूर्व की ड्राइवर अनियंत्रित ट्रैक्टर को काबू पाने में सफल हो पाता ट्रैक्टर सड़क पर पलट गया।
ये भी पढ़ें: चुराह दौरे पर डीसी ने यह बड़ी बात कही।
ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौके पर ही ड्राइवर की मौत हो गई। जबकि, उसके साथ ट्रैक्टर में सवार अन्य व्यक्ति को मामूली चोट लगी। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को घटनास्थल से कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को सलूणी पहुंचाया। जहां पर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।