बड़ा हादसा: हिमाचल को स्तब्ध कर गया तरवाई वाहन हादसा

चंबा, ( विनोद ): चुराह का तरवाई हादसा हिमाचल पुलिस के लिए बेहद क्षतिपूर्ण रहा। पुलिस के 6 जवानों की मौत से पूरा विभाग स्तब्ध हो गया है। 3 घायल पुलिस जवानों में एक ही हालत गंभीर बताई जा रही है। यह दुखद घटना उस वक्त घटी जब शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर राज्य के साथ सटी हिमाचल की अंतर्राज्यीय सीमा में लंबी दूरी की पेट्रोलिंग यानी LRP प्रक्रिया को अंजाम दे रहे 9 पुलिसकर्मियों का दल शुक्रवार की सुबह मंगली से तीसा की तरफ जा रहा था।

 

तरवाई हादसा एक ऐसी वाहन दुर्घटना में दर्ज हो गया है जिसमें मरने वालों में एक सब इंस्पेक्टर राकेश गौरा निवासी नूरपुर जिला कांगड़ा सहित एक मुख्य आरक्षी व तीन आरक्षी शामिल है। बताया जाता है कि चुराह के सीमांत क्षेत्र मंगली व बैरागढ़ पुलिस पोस्ट में तैनात यह हिमाचल पुलिस बटालियन के जवान लंबी दूरी की पेट्रोलिंग प्रक्रिया के तहत शुक्रवार को अपने उपमंडल मुख्यालय हेड क्वार्टर तीसा की तरफ जा रहे थे।

 

गौरतलब है कि गर्मियों के दिनों में हिमाचल-जे. एंड के. के ऊंचे पहाड़ों पर गिरी बर्फ पिघल जाती है जिस कारण जे.एंड.के. से कोई हिमाचल की सीमा में प्रवेश न कर सके इस बात को सुनिश्चित बनाने के लिए चुराह घाटी के मंगली व बैरागढ़ में स्थापित सुरक्षा चौकियां तैनात जवान लंबी दूरी की गश्त करते है।

 

ये भी पढ़ें: चंबा में बड़ा हादसा, पुलिस कर्मियों की मौत।

 

इस नियमित सुरक्षा प्रक्रिया को यह पुलिस कर्मी अंजाम देने के लिए मंगली से निकले थे लेकिन बीच रास्ते में यह वाहन दुर्घटना घटी। हिमाचल पुलिस विभाग इस वाहन दुर्घटना से स्तब्ध है। एसपी चंबा अभिषेक यादव ने कहा कि LRP प्रक्रिया के दौरान यह दुर्घटना घटी है। वह स्वयं दुर्घटना स्थल की ओर रवाना हो गए है।

 

ये भी पढ़ें: सलूणी में इस बात को लेकर जमकर हुई नारेबाजी।