चंबा में खाई में गिरी बोलेरो कैंपर, प्रीणा पंचायत प्रधान सहित एक अन्य की जान गई

चंबा,( विनोद): रविवार रात को जिला चंबा में खाई में गिरी बोलेरो कैंपर जिस वजह से गाड़ी में सवार 2 लोग की मौत हो गई। यह वाहन दुर्घटना लिल्ह-प्रीणा लिंक रोड पर घटी। गाड़ी दुर्घटना में मरे एक व्यक्ति की पहचान प्रीणा पंचायत प्रधान के रूप में की गई है जबकि दूसरा उसका रिश्तेदार बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी।

 

जानकारी के अनुसार भरमौर विधानसभा क्षेत्र के दायरे में आने वाले लिंक रोड लिल्ह-प्रीणा मार्ग पर यह वाहन दुर्घटना रात के करीब 9 बजे घटी। बताया जाता है कि गाड़ी में सवार होकर जिला चंबा की ग्राम पंचायत प्रीणा के प्रधान अजीत कुमार व उनका एक अन्य रिश्तेदार बोलेरो कैंपर गाड़ी में सवार होकर जा रहा था अचानक से गाड़ी अनियंत्रित हो गई। इससे पहले की गाड़ी चालक गाड़ी को अपने नियंत्रण में कर पाता, गाड़ी सड़क से नीचे गहरी खाई में जा गिरी।

 

जैसे ही लोगों को इस एक्सीडेंट बारे पता चला तो वे तुरंत मौके पर दौड़े चले आए। इस बारे में पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस थाना भरमौर के दायरे में आने वाले पुलिस चौकी गैहरा से एक टीम दुर्घटनास्थल को रवाना हुआ है। बताया जा रहा है कि इस गाड़ी में कुछ और लोग सवार थे लेकिन वे कुछ दूरी पर ही उतर गए थे जिस कारण एक बड़ी वाहन दुर्घटना होने से टल गई।

 

ये भी पढ़ें: चंबा-जोत-चुवाड़ी मार्ग पर कार गिरी, दो की मौत।

 

पुलिस ने वाहन दुर्घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इस दुर्घटना में प्रीणा ग्राम पंचायत प्रधान अजीत कुमार व उसके एक रिश्तेदार की मौत हो गई है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर गाड़ी दुर्घटना मामले की जांच को अंजाम देगी। शव को कब्जे में लेकर उन्हें मेडिकल कॉलेज चंबा में जमा करवाया जाएगा और सोमवार की सुबह शवों का पोस्टमार्टम होगा।

 

ये भी पढ़ें: कोलका-भनेरा रोड़ पर गाड़ी गिरी, एक की मौत।