मणिमहेश डल झील की यात्रा पर गए 81 श्रद्धालुओं को धन्छो से रेस्कयू किया,71 घरों को रवाना 10 भरमौर में रुके

चंबा, ( विनोद ): मणिमहेश डल झील की यात्रा पर निकले 81 श्रद्धालुओं को धन्छो से प्रशासन, पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है जिसमें से 71 श्रद्धालु भरमौर से अपने घर की ओर निकल गए हैं जबकि 10 श्रद्धालु उपमंडल मुख्यालय भरमौर में रुके हुए हैं जो अपने वाहनों द्वारा रास्ता खुलते ही अपने घर के लिए रवाना होंगे।

 

उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अपूर्व देवगन ने बुधवार को यह जानकारी दी। डीसी चंबा ने सभी उप-मंडलों के एसडीएम, जल शक्ति, लोक निर्माण और विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंताओं तथा शहरी स्थानीय निकायों के अधिकारियों के साथ पिछले दिनों भारी बारिश के दौरान हुए नुकसान के तहत मरम्मत कार्यों की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक की।

 

ये भी पढ़ें: चिट्टा तस्करी का मास्टर माइंड गिरफ्तार। 

 

डीसी चंबा अपूर्व देवगन ने बताया कि जिला में गत दिनों में भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुई सड़कों, पेयजल व विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को सुचारू करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों के सहयोग से युद्धस्तर पर कार्य जारी है। उपायुक्त ने बताया कि दोपहर 4 बजे तक जल शक्ति विभाग की अवरुद्ध 361 विभिन्न पेयजल और सिंचाई योजनाओं में से 338 पेयजल योजनाओं को बहाल कर दिया गया है।

 

ये भी पढ़ें: सलूणी में 7 परिवारों को सुरक्षित जगह शिफ्ट किया।

 

उन्होंने बताया कि जिला चंबा में भारी बारिश के कारण अवरुद्ध 184 सड़क मार्गो में से 119 सड़कों को यातायात के लिए सुचारू कर दिया गया है। इसी तरह विद्युत व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए बंद हुए 674 ट्रांसफार्मरों में से अब तक 574 ट्रांसफार्मरों को कार्यशील कर दिया गया है। उपायुक्त ने जिला वासियों से आग्रह किया है कि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में तत्काल जिला आपदा प्रबंधन केंद्र के टोल फ्री नंबर 1077 अथवा दूरभाष नम्बर 01899-226950, 98166-98166 पर सूचित करें।

 

ये भी पढ़ें: चंबा से पांगी जा रहे लोग बगोटू में फंसे, प्रशासन ने रेस्क्यू किया।