चंबा,( विनोद ): पूर्व मंत्री आशा कुमारी डल्हौजी विधानसभा क्षेत्र के बंद पड़े सलूणी-लंगेरा मार्ग को खुलवाना नहीं चाहती थी लेकिन डल्हौजी भाजपा विधायक डी.एस.ठाकुर के प्रयासों से यह मार्ग खोलने के लिए विभाग मजबूर हुआ। चुराह विधायक हंसराज ने वीरवार को चंबा में भाजपा का महाअभियान को लेकर आयोजित पत्रकार वार्ता में आशा कुमारी पर आरोपों की बौछार करते हुए यह बात कही।
यहां आशा कुमारी ने बाधा उत्पन्न की
चुराह विधायक ने आरोप लगाया कि बीते दिनों उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के सलूणी दौरे के दौरान मुकेश अग्निहोत्री ने उनके साथ डिनर करने की इच्छा जताई लेकिन लेकिन आशा कुमारी ने ऐसा नहीं होने दिया। उन्होंने कहा कि कुछ हारे व नकारे नेता अब अधिकारियों व कर्मचारियों को डराने का काम कर रहे हैं। हंसराज ने कहा कि उप मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान लोगों की भीड़ जुटाने में कांग्रेसी पूरी तरह से नाकाम रहे लेकिन डी.सी.ठाकुर के साथ अग्निहोत्री की भेंट ने कांग्रेस की लाज बचाने का काम किया।
ये भी पढ़ें: इस गीत के माध्यम से नशे से दूर रखने का प्रयास।
अगले 6 माह में जिला चंबा को बड़ा तोहफा देगा केंद्र
चुराह विधायक ने कहा कि जहां तक भाजपा के महाअभियान की बात है तो मोदी सरकार के बीते 9 वर्ष के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। जब उनसे यह पूछा गया कि बीते 9 वर्षों में जिला चंबा को विकास का कौन सा तोहफा मिला तो उन्होंने कहा कि अगले 6 माह के दौरान जिला चंबा को केंद्र सरकार एक बड़ा तोहफा देने जा रही है।
ये भी पढ़ें: चंबा में इस दिन आयोजित होगी साइकिल रैली।
अधिकारियों-कर्मचारियों को वेतन देने के पड़ेंगे लाले
कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए विधायक हंसराज बोले की अगले दो माह के बाद हिमाचल के अधिकारियों-कर्मचारियों को वेतन देने तक के लाले पड़ जाएंगे। उन्होंने कहा कांग्रेस सरकार अपना कार्यकाल पूरा नहीं करेगी। हिमाचल की कांग्रेस सरकार से चुराह mla हंसराज ने सवाल किया कि वह बताए कांग्रेस महिलाओं, किसानों व दूध बेचने वालों को दी अपनी गारंटियों को कब पूरा करेगी?
ये रहे मौजूद
इस मौके पर डल्हौजी विधायक डी.एस.ठाकुर, भरमौर विधायक डा. जनक राज पखरेटिया, प्रदेश भाजपा सचिव जय सिंह, पूर्व भाजपा विधायक चंबा पवन नैयर, जिला भाजपा अध्यक्ष जसवीर नागपाल, भाजपा जिला प्रेस सचिव सी.एल.ठाकुर व भाजपा मंडलाध्यक्ष चंबा विनोद कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।