एसएमसी अध्यक्ष का आंसू बहाना काम आया, 14 माह बाद छुद्रा स्कूल ने नियमित अध्यापक पाया

चंबा, ( विनोद ): करीब 14 माह के बाद राजकीय प्राथमिक पाठशाला छुद्रा में नियमित अध्यापक की नियुक्ति होने से स्कूल प्रबंधन समिति और स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों के अभिभावकों में खुशी की लहर दौड़ गई। इसे जनता के जीत कहे या फिर उपायुक्त चंबा अपूर्व देवगन की गंभीरता का परिणाम कि पूर्व सरकार के कार्यकाल में जो संभव नहीं हो पाया वह अब हुआ।

 

DC के समक्ष मामला उठाया तो हल हो पाया

यह बात अलग है कि अपने क्षेत्र के बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित राजकीय प्राथमिक पाठशाला छुद्रा की smc ने विभिन्न मंचों से स्कूल में नियमित अध्यापक की तैनाती का रोना रोया। बीते 14 माह में हर तरफ निराशा मिलने के बाद बुधवार को डीसी चंबा अपूर्व देवगन के समक्ष उठाया।

 

24 घंटे में नियमित अध्यापक की तैनाती हुई

इसी का सुखद परिणाम यह देखने को मिला कि चंबा डीसी के आदेशों को महज 24 घंटों के भीतर शिक्षा विभाग ने अमलीजामा पहनाया और इस स्कूल की 14 माह से चली आ रही अध्यापक की समस्या वीरवार को राजकीय प्राथमिक स्कूल छुद्रा में एक जेबीटी अध्यापक की नियमित रूप से नियुक्ति के साथ समाप्त हो गई।

 

डेप्यूटेशन के श्राप से मुक्त हुआ छुद्रा स्कूल

स्थाई अध्यापक की नियुक्ति होने का समाचार मिलने के साथ ही एक सप्ताह से बच्चों को तरस रहे इस स्कूल एक बार फिर बच्चों की मौजूदगी दर्ज हुई। नियमित अध्यापक की नियुक्ति होने के साथ ही इस स्कूल को बीते 14 माह से चढ़े डेप्यूटेशन के श्राप से मुक्ति मिल गई।
 
ये भी पढ़ें: DC के समक्ष फूट-फूटकर रोया यह शख्स।
नियुक्ति 14 माह बाद छुद्रा को नियमित अध्यापक नसीब हुआ

नियमित अध्यापक की नियुक्त पर smc नये अध्यापक का स्वागत करने के दौरान।

वीरवार को जैसे ही इस स्कूल को अपना नियमित जेबीटी अध्यापक मिला तो स्कूल प्रबंधन समिति के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने उक्त अध्यापक का स्कूल पहुंचने पर स्वागत किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि उक्त अध्यापक की तैनाती के साथ ही उनके स्कूल की पटरी से उतरी शिक्षा व्यवस्था फिर से पटरी पर लौट आएगी।

 

ये भी पढ़ें: bjp इस तरह घर-घर पहुंचाएगी मोदी की उपलब्धियों को।
 
गौरतलब है कि बुधवार को छुद्रा स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल स्कूल की चरमराई शिक्षा व्यवस्था को लेकर उपायुक्त से मिला था और एसएमसी अध्यक्ष ने फूट-फूटकर रोते हुए अपने स्कूल की वस्तु स्थिति से डीसी चंबा को अवगत करवाया था। स्कूल प्रबंधन समिति का यह प्रयास रंग लाया और बीते वर्ष के मार्च माह से रिक्त चल रहे जेबीटी अध्यापक के पद को सुख की सरकार ने भर दिया है।
 
ये भी पढ़ें: युवाओं को रोजगार मुहैया करवाने की दिशा में डीसी के ये आदेश।