चंबा-भरमौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर कार गिरी, कार चालक की मौत

चंबा, ( विनोद ): चंबा-भरमौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर मलकौता के पास कार एक्सीडेंट की घटना दर्ज हुई है। दुर्घटनाग्रस्त हुई कार में सवार लोगों का पता लगाने और उन्हें तलाशने में पुलिस व अग्निशमन विभाग जुट गया। मौके पर एक व्यक्ति का शव मिला।
 

 

जानकारी के अनुसार पठानकोट-चंबा-भरमौर एनएच 154-ए के भरमौर उपमंडल के दायरे में आने वाले लाहल नामक स्थान पर एक कार बुढल में गिरी होने की पुलिस को सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस व अग्निशमन विभाग का दल घटना स्थल रवाना हुआ। 

 

Accident: चंबा में कार एक्सीडेंट,पुलिस सर्च ऑप्रेशन में जुटी

बुढल लाने में गिरी कार

 
बताया जाता है कि कार भरमौर उपमंडल के गांव मलकौता के एक व्यक्ति की है जो कि मंगलवार शाम को अपने घर नहीं पहुंचा। आशंका जताई जा रही है कि जब गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई तो उस समय गाड़ी चालक ही उसमें सवार था।  

 

 

सड़क से नाला इतनी गहराई में है कि वहां गाड़ी गिरने के बाद उसमें सवार किसी के सुरक्षित होने की संभावनाएं बेहद कम रहती है। नाले में बीच गिरी कार की तलाशी करने प उसमें से एक शव बरामद हुआ।

 

ये भी पढ़ें: जिला कौशल कमेटी में डीसी ने यह आदेश किए।

 

 

नाले के बीचों बीच गिरी कार तक पहुंचना पुलिस व अग्निशमन विभाग के लिए किसी चुनौती से कम नहीं था। पुलिस ने कार के पास जाकर तलाशी ली तो उसमें से जो शव बरामद हुआ उसकी पहचान सुभाष कुमार उर्फ बग्गा पुत्र प्रजा राम निवासी गांव मलकोता के रूप में ही। 

 

 

ये भी पढ़ें: मोदी की उपलब्धियों को भाजपा जनजन तक पहुंचाएगी।

 

 

एसडीएम भरमौर कुलवीर राणा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि कार मलकौता नामक स्थान पर बुड्ढल नाले में गिरी। जिसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस कार्रवाई पूरी होने के बाद शव मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया।

 

 

ये भी पढ़ें: चंबा से जुडे़ समाचार को पढ़ने के लिए यहां क्लीक करें।