चंबा,( विनोद ): जिला चंबा में लघु रोजगार मेला आयोजित होने जा रहा है। इस मेले का आयोजन करने जा रहा है। इस मेले को श्रम एवं रोजगार विभाग द्वारा आयोजित किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य जिला चंबा के बेरोजगारों को रोजगार पाने का अवसर मुहैया करवाना है। ऐसे में रोजगार मेले का जिला चंबा बेरोजगार युवा पूरा लाभ उठाए।
जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने इस लघु रोजगार मेले बारे जानकारी देते हुए बताया कि इसमें निजी क्षेत्र के करीब 15 से 20 नियोजकों द्वारा विभिन्न पदों के लिए चंबा सहित अन्य स्थानों के लिए नियुक्तियां की जाएंगी। यह लघु रोजगार मेला सही मायने में रोजगार प्राप्त करने का सुनहरा मौका प्रदान करने जा रहा है।
यहां लगेगा लघु रोजगार मेला
चौहान ने कहा कि यह मेला जिला रोजगार कार्यालय एवं मॉडल कैरियर सेंटर चंबा (बालू) में 27 मई को आयोजित किया जा रहा है। इस मेले के आयोजन की समयावधि सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगी और इस समय विधि के दौरान भर्ती प्रक्रिया को अंजाम दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: सरकार के पिटारे ने निकली नौकरियां।
इन पदों पर होगी भर्ती
उन्होंने बताया कि लघु रोजगार मेले में माध्यम से द्वारा विभिन्न पदों हेतु जिला चंबा व अन्य स्थानों के लिए नियुक्तियां की जाएंगी जिनमें आठवीं, 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, होटल मैनेजमेंट में ग्रेजुएट, टीजीटी मेडिकल, आर्ट्स विषय के साथ टैट, एनटीटी, शास्त्री टैट सहित, बीबीए और आईटीआई पास पुरुष एवं महिला इच्छुक अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें: भाजपा विक्रमादित्य सिंह का करेगी घेराव।
ये रहेगी आयु व शैक्षाणिक योग्यता
उन्होंने बताया कि उपरोक्त शैक्षणिक योग्यता के साथ आयु सीमा 18 से 45 वर्ष निर्धारित की गई है। इच्छुक आवेदक शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, अपना बायोडाटा, रोजगार कार्यालय का प्रमाण पत्र, हिमाचली प्रमाण पत्र तथा तीन पासपोर्ट साइज फोटो लेकर निर्धारित समय पर उपस्थित होकर इस लघु रोजगार मेले के माध्यम से रोजगार पाने का मौका हासिल कर सकते है।